क्या आतिशी के शपथ के साथ बदल जाएगी दिल्ली की पूरी कैबिनेट, सामने आई बड़ी जानकारी

0
18
आतिशी
क्या आतिशी के शपथ के साथ बदल जाएगी दिल्ली की पूरी कैबिनेट, सामने आई बड़ी जानकारी

Delhi News: आप नेता संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने बताया कि आतिशी (Atishi) के शपथ के साथ ही पूरी कैबिनेट बदल जाएगी. हालांकि उन्होंने अभी कैबिनेट में बदलाव को लेकर कोई डिटेल नहीं दिया. मसलन किसी नए सदस्य को कैबिनेट में शामिल किए जाएगा या नहीं, फिर वर्तमान मंत्रियों के विभागों में कोई तब्दीली की जाएगी या फिर वे उन्हीं जिम्मेदारियों के साथ नई कैबिनेट में आगे चलेंगे.

संदीप पाठक ने कहा, ”जब भी CM इस्तीफा देते हैं तो पूरी कैबिनेट में बदलाव होता है तो कैबिनेट में भी बदलाव होगा. हमारी जिम्मेदारी है कि फिर से दिल्ली की जनता के बीच जाएं और फिर से केजरीवाल जी को मुख्यमंत्री बनाएं. केजरीवाल जी जनता के बीच जाएंगे और फिर से CM बनेंगे. इस बार दिल्ली की जनता बीजेपी की सूपड़ा साफ़ करेगी और हम पूरी 70 की 70 सीटें जीतेंगे.” सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान को आम आदमी पार्टी की खास रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है.

चुनाव पर है अब आम आदमी पार्टी का फोकस
सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की थी कि 48 घंटे में वह इस्तीफा देंगे और नए सीएम को चुना जाएगा. वहीं, मंगलवार के दिन का इंतजार था जब आप की विधायक दल की बैठक थी. आप की बैठक के बाद तस्वीर साफ हो गई कि शिक्षा और पीडब्ल्यूडी समेत कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहीं आतिशी ही सीएम होंगी. आतिशी को सीएम बनाने के साथ ही आप चुनावी मैदान में उतरेगी.

आप पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आ रही है जैसी घोषणा खुद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने किया था और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि आतिशी की जिम्मेदारी दिल्ली के दो करोड़ लोगों के साथ मिलकर अरविंद केजरीवाल जी को दोबारा सीएम बनाने की है. उधर, आतिशी को चुने जाने पर विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस ने आप पर हमला तेज कर दिया है. आने वाले समय में दिल्ली में राजनीतिक गहमागहमी बढ़ने के आसार हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here