सेलेब गेस्ट मचाएंगे Koffee With Karan 8 के अगले एपिसोड में धमाल? करण जौहर ने दिया ये बड़ा हिंट

0
80

Koffee With Karan 8 के अगले एपिसोड में कौन से सेलेब गेस्ट मचाएंगे धमाल? करण जौहर ने दिया ये बड़ा हिंट

Koffee with Karan' Season 8: Premiere, guests, timing and where to watch

‘कॉफ़ी विद करण 8’ के पहले एपिसोड में दीपिका-रणवीर की जोड़ी ने धमाल मचाया था. वहीं करण ने अब शो के अगले एपिसोड में आने वाले गेस्ट सेलेब को लेकर भी बड़ा हिंट दिया है.

करण जौहर के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल टॉक शो ‘कॉफ़ी विद करण’ के सीजन 8 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. इस सीदन के पहले गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड के पॉवरफुल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहुंचे थे. ‘कॉफ़ी विद करण 8’ का फर्स्ट एपिसोड काफी दमदार रहा . वहीं अब फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि शो के नेक्स्ट एपिसोड में कौन से सेलेब्स बतौर गेस्ट आने वाले हैं. वहीं फैंस को खुश करते हुए केजेओ ने शो के अगले गेस्ट सेलेब्स के बारे में बड़ा हिंट दे दिया है.

कॉफ़ी विद करण 8 के अगले गेस्ट कौन होंगे

शुक्रवार की दोपहर करण जौहर इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन रखा था. इस दौरान उन्होंने अपने फैंस से काफी चैट की और कईं सवालों के मस्त जवाब भी दिए. वहीं जब करण से एक फैन ने कॉफी विद करण 8 के अगले एपिसोड में आने वाली गेस्ट जोड़ी के बारे में पूछा तो करण ने भी हिंट दे ही दिया. केजेओ ने हिंट दिया कि कॉफी विद करण 8 के अगले एपिसोड में आने वाले गेस्ट सेलेब सिब्लिंग्स की जोड़ी होगी.

इसके बाद एक इंस्टाग्राम यूजर ने पूछा कि क्या यह सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं? इस पर करण ने जवाब दिया कि नहीं ये दोनों नहीं. उन्होंने कहा, “यह एक अलग जोड़ी है.” जब उनसे पूछा गया कि क्या यह वरुण धवन और उनके भाई रोहित धवन हैं, तो उन्होंने कहा, “नहीं, लेकिन वरुण एक कॉम्बिनेशन के साथ आ रहे हैं जो मुझे लगता है कि आप लोगों को रियली पसंद आएगा.”

शो के अगले गेस्ट को लेकर करण जौहर ने एक और हिंट दिया

शो के अगले गेस्ट को लेकर करण जौहर ने एक और हिंट दिया और कहा, “मैं अपनी लाइफ की दो बहुत खास लड़कियों के साथ शूटिंग करने के लिए अभी यशराज स्टूडियो जा रहा हूं. और इन दोनों का मेरे साथ पर्सनली और प्रोफेशनली गहरा जुड़ाव है, मैं आपको यह नहीं बताने जा रहा कि वह कौन है.”इस पर एक फैन ने पूछा कि क्या सिब्लिंग की जोड़ी रानी मुखर्जी और काजोल है, तो करण ने जवाब दिया, “कंफर्म नहीं कर रहा हूं, इनकार भी नहीं कर रहा हूं.” जब उनसे पूछा गया कि क्या ख़ुशी कपूर और जान्हवी कपूर शो की शोभा बढ़ाएंगी तो उन्होंने यही जवाब दिया. और हिंट चाहिए?

कॉफ़ी विद करण 8 के अगले एपिसोड का प्रोमो जल्द होगा रिलीज

इसके बाद करण ने कहा, ”कॉफी विद करण सीजन 8 में नेक्स्ट गेस्ट कौन है? हम कल या परसों एक प्रोमो जारी करने जा रहे हैं. आप जान जाएंगे. लेकिन वे सिब्लिंग्स हैं जिन्होंने पिछले साल अपने शानदार काम से काफी हलचल मचाई है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here