Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार (17 सितंबर) को उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात कर दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे. इससे पहले आप में अगले सीएम को लेकर मंथन जारी है. सीएम की रेस में मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज और कैलाश गहलोत समेत कई नाम हैं, हालांकि अंतिम फैसला आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में लिया जाएगा. पीएमसी की बैठक सीएम केजरीवाल के आवास पर आज शाम साढ़े पांच बजे शुरू हुई.
इसके बाद मंगलवार को सुबह 11 बजे पार्टी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में सीएम के नाम पर औपचारिक मुहर लगेगी. इस बीच आतिशी से जब सीएम बनने की अटकलों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए खारिज कर दिया.
आतिशी ने क्या कहा?
आतिशी से न्यूज 18 के कार्यक्रम में सीएम चेहरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”कल हमारी विधायक दल की बैठक है. इसमें फैसला होगा. आम आदमी पार्टी की सरकार जो दिल्ली में है, उसका मुख्यमंत्री कोई भी बने, आप की सरकार जनता के लिए काम करती आई है और करती रहेगी. हम काम करने में पीछे नहीं हटेंगे.”
वहीं जब आप सांसद संदीप पाठक से सीएम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का नाम अगले 1-2 दिन में तय हो जाएगा. विधायक दल की बैठक होगी जिसमें किसी एक का चयन किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल को सत्ता से मोह नहीं है, उन्हें अपनी इज्जत सबसे ज्यादा प्यारी है.
अरविंद केजरीवाल का ऐलान
दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. उसके बाद उन्होंने रविवार को आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और इसी दौरान इस्तीफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वो तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक कि जनता का फैसला नहीं आ जाता है. इसके साथ ही उन्होंने नवंबर में महाराष्ट्र के साथ दिल्ली में चुनाव कराने की अपील की.