Aishwarya Rai के वायरल वीडियो में क्यों नहीं था ‘बच्चन’ सरनेम? क्या सच है अभिषेक से दूरी की अफवाह? पूरा सच यहां है

0
10
Aishwarya Rai
Aishwarya Rai के वायरल वीडियो में क्यों नहीं था 'बच्चन' सरनेम? क्या सच है अभिषेक से दूरी की अफवाह? पूरा सच यहां है

Aishwarya-Abhishek Separation Rumours Fact Check: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन सुर्खियों में हैं. दोनों के सुर्खियों में रहने की वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि दोनों के बीच रिश्तों में दूरियों से जुड़ी अफवाहें हैं.

सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स दोनों के अलगाव से जुड़े अलग-अलग पोस्ट करते रहते हैं. अब एक बार दोनों फिर से खबरों में आ गए हैं.

इस बार खबरों में आने की वजह हाल में हुई एक घटना है, जिसके बाद अलगाव की खबरों को फिर से तूल मिलने लगा. दरअसल दुबई में हुए ग्लोबल विमेंस फोरम में ऐश्वर्या राय ने शिरकत की.

उन्होंने यहां महिला सशक्तिकरण पर भी एक जोशीली स्पीच भी दी. तो अगर आपको लग रहा है कि सिर्फ इतनी सी बात पर क्यों फिर से सोशल मीडिया पर तूफान आया, तो हम बताते हैं कि तूफान आने की वजह क्या रही.

वजह बना इंस्टा पर शेयर किया गया एक वीडियो
जिस फोरम के प्रोग्राम में ऐश्वर्या राय बच्चन शामिल हुईं, उसके आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से ऐश्वर्या की एक छोटी सी क्लिप शेयर की गई. जिसमें वो बात करती दिख रही हैं. हालांकि, उनकी किसी बातचीत में उनकी शादी या रिश्ते से जुड़ी कोई भी बात नहीं थी. लेकिन बैकग्राउंड में लगी वो स्क्रीन थी जिसमें उनका नाम लिखा हुआ था.

इस स्क्रीन में उनका नाम ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ के बजाय ‘ऐश्वर्या राय’ लिखा हुआ था. इस क्लिप की फोटो आप नीचे देख सकते हैं. जिसमें उन्हें इंटरेनशनल स्टार ऐश्वर्या राय के तौर पर दर्शाया गया है. ‘बच्चन’ सरनेम न होने की वजह से सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गरम हो गया. ऐसी बातें होने लगीं कि क्या एक्ट्रेस ने अपना मैरिटल नेम हटाने का फैसला किया है.

Aishwarya Rai के वायरल वीडियो में क्यों नहीं था 'बच्चन' सरनेम? क्या सच है अभिषेक से दूरी की अफवाह? पूरा सच यहां है

सच क्या है?
इस तरह की अनबन की अफवाहों के बीच हमने जब इस बारे में ठीक से जांच की तो पता चला कि ऐसी न तो कोई ऑफिशियल घोषणा की गई है और न ही इन अफवाहों में कोई दम है. तो चलिए जानते हैं कि हमने कैसे पता किया कि ये कयास सिर्फ अफवाह भर हैं.

सबसे पहले हमने ऐश्वर्या राय की वेरिफाइड इंस्टाग्राम प्रोफाइल जाकर देखा. वहां उनका नाम ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’ ही लिखा हुआ है. जाहिर है कि उन्होंने अपने नाम से ‘बच्चन’ सरनेम नहीं हटाया.

Aishwarya Rai के वायरल वीडियो में क्यों नहीं था 'बच्चन' सरनेम? क्या सच है अभिषेक से दूरी की अफवाह? पूरा सच यहां है

तो फिर दुबई वाले वीडियो में क्यों नहीं था ‘बच्चन’?
इसकी कई वजहें हो सकती हैं. पहली वजह हो सकती है कि हो सकता है नाम को छोटा रखने के लिए ‘बच्चन’ सरनेम हटा दिया गया हो. ताकि उनका नाम कम जगह पर आ जाए. जैसा कि कई बार हम सभी करते हैं. दूसरी वजह हो सकती है कि इसकी कोई प्रोफेशनल वजह रही हो.

ऐश्वर्या राय के ऑफिशियल हैंडल से की गई थी अमिताभ के लिए पोस्ट

हमने जब ऐश्वर्या राय की ऑफिशियल इंस्टा आईडी चेक की तो हमें एक और पोस्ट मिला जिसमें ऐश-अभिषेक की बेटी आराध्या की तरफ से और खुद की तरफ से भी पोस्ट कर अमिताभ बच्चन को हैप्पी बर्थडे विश किया गया था. और ये पोस्ट ज्यादा पुराना नहीं बल्कि सिर्फ 6 हफ्ते पुराना है.

इस पोस्ट में साफ-साफ लिखा था- ‘Happy Birthday Pa-Dada Ji अमिताभ के लिए बहू ऐश्वर्या के सोशल मीडिया हैंडल से ऐसा पोस्ट रिश्तों की पॉजिटिविटी दिखाने के लिए काफी है.

Aishwarya Rai के वायरल वीडियो में क्यों नहीं था 'बच्चन' सरनेम? क्या सच है अभिषेक से दूरी की अफवाह? पूरा सच यहां है

एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या को पिक करने पहुंची थी अभिषेक की कार
दुबई इवेंट में शामिल होने के बाद अफवाहें फैलनी शुरू ही हुई थीं कि ऐश मुंबई पहुंचीं. और उन अफवाहों पर विराम लग गया क्योंकि एयरपोर्ट पर ऐश को पिक करने के लिए जो गाड़ी पहुंची थी वो अभिषेक बच्चन की गाड़ी थी.

कैसे मिले इन अफवाहों को पंख
हाल में ही आराध्या के बर्थडे से जुड़े जो भी वीडियो और फोटो सामने आए उनमें बच्चन फैमिली नदारद दिखी. इसके पहले साल की शुरुआत में अनंत अंबानी की शादी में भी दोनों को अलग-अलग मौजूदगी दर्द कराते देखा गया. और दोनों को काफी समय से साथ में नहीं देखा गया.

हालांकि, इन अफवाहों के आधार पर ही ये कहना गलत होगा कि दोनों के बीच अनबन है. साफ है कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के फैंस इस बात पर चैन की सांस जरूर ले सकते हैं कि उनके चहेते स्टार्स के बीच अनबन की अफवाहें फिलहाल अफवाहें ही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here