15 दिन की शूटिंग के बाद संजय दत्त ने क्यों छोड़ी Welcome to the Jungle, अब आई असली वजह सामने
अक्षय कुमार की फिल्म “वेलकम टू द जंगल” की 15 दिन की शूटिंग करने के बाद संजय दत्त ने अचानक फिल्म छोड़कर हर किसी को हैरान कर दिया है. अब इसकी वजह भी सामने आ गई है.
‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की तीसरी ‘वेलकम टू द जंगल’ का क्रेज दर्शकों के बीच खूब देखा जा रहे है फैंस उत्सुकता के साथ इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं,फिल्म में सितारों कि लम्बी लिस्ट है.वहीं अब फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जो दर्शकों को एक झटके जैसा लगेगा.
दरअसल, संजय दत्त डायरेक्टर अहमद खान की कॉमिक फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में शामिल हुए थे लेकिन एक्टर ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया. अब इसकी असली वजह भी सामने आ गई हैय.
क्यों छोड़ी संजय दत्त ने फिल्म?
‘वेलकम टू द जंगल’ में संजय दत्त का एक अहम किरदार था और उन्होंने 15 दिनों की शूटिंग भी पूरी कर ली थी. बताया जा रहा है कि संजय दत्त को लगा कि वेलकम टू द जंगल की शूटिंग सही तरीके से नहीं हो रही है और स्क्रिप्ट में बहुत सारे बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके चलते उनकी शूटिंग की डायरी खराब हो रही है और इसलिए उन्होंने इस फिल्म को बीच में छोड़ना चाहा.
संजय ने पहले शेड्यूल के लिए कुछ फनी सीन किए थे शूट
आपकी जानकारी के लिए बता दें,’संजय दत्त ने ‘वेलकम टू जंगल’ के पहले शेड्यूल के लिए कुछ फनी सीन भी शूट किए थे, अब मेकर्स के पास दो ही रास्ता है या तो वो एक्टर को दोबारा बुला ले या पूरी तरह से एक्टर को हटा दें और दोबारा से पूरा का पूरा शूट करें.
‘वेलकम टू द जंगल’ में कलाकारों की बड़ी टोली मौजूद है, आपको बता देते है की इसमें फिरोज नाडियाडवाला द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रवीना टंडन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, दिशा पटानी, लारा दत्ता, मुकेश तिवारी, राजपाल यादव, शारिब हाशमी, जॉनी लीवर सहित कई अन्य कलाकार भी शामिल हैं .
कब रिलीज होगी फिल्म?
बता दें कि ये फिल्म इस साल 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसका डायरेक्शन अहमद खान ने किया है.