दिल्ली में कांग्रेस के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार कौन होंगे? ये नाम प्रबल दावेदार
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं. इंडिया अलायंस के तहत आम आदमी पार्टी चार सीट पर चुनाव लड़ेगी और इसने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और अब कांग्रेस को प्रत्याशी घोषित करना है.
दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने मंगलवार (27 फरवरी) को अपने कोटे की चार सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया. कांग्रेस गठबंधन के तहत तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इनमें चांदनी चौक, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट शामिल हैं. उत्तर पश्चिमी दिल्ली सुरक्षित सीट है.
कौन हो सकते हैं उम्मीदवार?
कांग्रेस चांदनी चौक से अलका लांबा या जेपी अग्रवाल में से किसी को चुनाव में उतार सकती है. अलका लांबा कांग्रेस की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं जबकि जेपी अग्रवाल इस सीट से सांसद रह चुके हैं. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली को टिकट दिया जा सकता है. एक और नाम जो रेस में शामिल है वह है अनिल चौधरी का जो कि पहले दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. अरविंदर सिंह लवली ने पिछले चुनाव में भी हाथ आजमाया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लवली फिलहाल दिल्ली पीसीसी के अध्यक्ष हैं और शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रह चुके हैं.
पश्चिमी दिल्ली सीट से उदित राज को मौका दिया जा सकता है. उदित राज 2014 में बीजेपी के टिकट से यहां से सांसद निर्वाचित हुए थे लेकिन 2019 में बीजेपी से नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया था और कांग्रेस का दामन थाम लिया था. उन्हें कांग्रेस ने इसी सीट से टिकट दिया था लेकिन उन्हें बीजेपी के हंस राज हंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. बता दें कि मार्च के पहले सप्ताह में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी जिसमें दिल्ली की सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान हो सकता है.
आम आदमी पार्टी ने नई दिल्ली सीट से सोमनाथ भारती, दक्षिणी दिल्ली से सही राम पहलवान, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट दिया है.