रिटेन और रिलीज़ के बाद कितनी है सभी टीमों की पर्स वैल्यू, यहां देखिए फाइनल आंकड़ा
आईपीएल 2024 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइज़ी ने अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. आइए जानते हैं इसके बाद सबकी पर्स वैल्यू कितनी बाकी है.
आईपीएल 2024 से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज़ खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. कई टीमों ने 2024 के टूर्नामेंट से पहले टीम में बड़े बदलाव करते हुए स्टार खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. हालांकि अब टीमें अपनी पर्स वैल्यू बढ़ाने के बाद ऑक्शन में नए खिलाड़ियों को ओर देखना चाहेंगी. तो आइए जानते हैं कि ऑक्शन के लिए किस टीम पास कितनी पर्स वैल्यू बाकी है.
हार्दिक पांड्या को कैश डील में मुंबई इंडियंस को ट्रेड करने वाली गुजरात टाइटंस के पास सबसे ज़्यादा पर्स वैल्यू मौजूद है. वहीं सबसे कम पर्स वैल्यू लखनऊ सुपर जायंट्स के पास है. सर्वाधिक पर्स वैल्यू में दूसरा नंबर सनराइजर्स हैदराबाद का है. फिर तमाम स्टार्स प्लेयर्स को रिलीज़ करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पर्स वैल्यू में तीसरे नंबर पर है.
इसके बाद डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज़्यादा पर्स वैल्यू की लिस्ट में चौथे, दिल्ली कैपिटल्स पांचवें, पंजाब किंग्स छठे, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सातवें, मुंबई इंडियंस आठवें, राजस्थान रॉयल्स नौवें और लखनऊ सुपर जायंट्स दसवें नंबर पर मौजूद है.
ऑक्शन के लिए 10 टीमों की पर्स वैल्यू
गुजरात टाइटंस- 38.15 करोड़
सनराइजर्स हैदराबाद- 34 करोड़
कोलकाता नाइट राइडर्स- 32.7 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स- 31.4 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 28.95 करोड़
पंजाब किंग्स- 29.1 करोड़
रॉयल चैलेंजर्ल बैंगलोर- 23.25 करोड़
मुंबई इंडियंस- 17.75 करोड़
राजस्थान रॉयल्स- 14.5 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स- 13.15 करोड़.
दुबई में होगा आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन
आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन दुबई में 19 दिसंबर को होगा, जहां टीमें नए और दूसरी टीम के रिलीज़ खिलाडियों पर बोली लगाएंगी. इससे पहले 2023 आईपीएल के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराइंडर सैम कर्रन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे, जिन्हें पंबाज किंग्स ने 18.5 करोड़ की कीमत देकर खरीदा था. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार किस खिलाड़ी की सबसे महंगी बोली लगती है. गौरतलब है कि 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था. अब इस बार कौन सी टीम चैंपियन बनती है, देखने वाली बात होगी.