West Indies Bowler World Record With Bat: पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में वेस्टइंडीज को 127 रनों से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन हार के बावजूद वेस्टइंडीज की तरफ से वर्ल्ड रिकॉर्ड कामय कर दिया गया. टीम के गेंदबाजों ने बल्ले से कमाल करते हुए टेस्ट क्रिकेट का 148 साल पुराना इतिहास बदल के रख दिया.
क्रिकेट इतिहास का पहला टेस्ट 1877 में खेला गया था, जब से लेकर अब पहली बार ऐसा कमाल हुआ, जो वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बल्ले के साथ किया. दरअसल आखिरी के तीन बल्लेबाज टीम के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. नंबर 9 पर बैटिंग के लिए उतरे गुडकेश मोती ने 19, जोमेल वारिकन ने 31* (पारी में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन) और नंबर 11 पर उतरे जेडेन सील्स ने 22 रन स्कोर किए.
इन रनों के साथ किसी भी टीम के आखिरी तीन बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके अलावा टीम के आखिरी तीन बल्लेबाजों के अलावा बाकी कोई भी खिलाड़ी 11 रन से ज्यादा स्कोर नहीं बना सका. पहली पारी में वेस्टइंडीज ने 66 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, गुडकेश, वारिकन और सील्स की पारी की मदद से टीम ने 137 रन बोर्ड पर लगाए.
हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि पहली पारी में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीनों बल्लेबाज दूसरी पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
पाकिस्तान ने जीत के साथ सीरीज में बनाई बढ़त
गौरतलब है कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 127 रनों से जीत हासिल कर पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त बन ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी से खेला जाएगा, जिसमें जीत हासिल पाकिस्तान सीरीज जीतने की तरफ देखेगी जबकि वेस्टइंडीज जीत हासिल कर सीरीज ड्रॉ करवाने की तरफ देखेगी.