Donald Trump Threatens BRICS : शपथ ग्रहण के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें राष्ट्रपति के तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिकी की कमान संभाल ली है. दूसरी बार राष्ट्रपति की कमान संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने एक्शन शुरू कर दिया है. ट्रंप ने पूरी दुनिया को आने वाले सालों में अमेरिका का रूख कैसा होगा, इसकी एक झलक दिखा दी है.
सत्ता संभालते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ का ऐलान कर दिया. ट्रंप ने कहा कि कनाडा और मैक्सिको पर 1 फरवरी से संयुक्त राज्य अमेरिका 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा. वहीं इस आदेश के बाद उन्होंने एक ऐसी बात कही है, जिससे एक साथ 11 देशों में खलबली मच गई है. इन देशों में भारत और चीन का नाम शामिल है.
BRICS देशों को डोनाल्ड ट्रंप ने दी खुलेआम धमकी
दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स (BRICS) देशों को खुलेआम एक धमकी दे दी है. सोमवार (20 जनवरी) को शपथ लेते ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि स्पेन समेत ब्रिक्स देशों पर 100% टैरिफ लगाया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि ब्रिक्स में इस वक्त 10 देश शामिल है. जिनमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, इंडोनेशिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल है. स्पेन ब्रिक्स का भाग नहीं है. इसके बावजूद स्पेन डोनाल्ड ट्रंप के रडार में है. डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल दिसंबर महीने में हीं ब्रिक्स देशों पर 100 टैरिफ लगाने का इशारा कर दिया था. हालांकि, उन्होंने इसके लिए एक शर्त भी रखी थी.
शपथ लेने के बाद ट्रंप ने दोहराई धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही अपनी पुरानी धमकी को दोहराया है. उन्होंने ब्रिक्स देशों को धमकी देते हुए कहा कि अगर ब्रिक्स देश अमेरिका विरोधी नीतियां लेकर आते हैं तो उन्हें इसके लिए अंजाम भुगतने को तैयार रहना होगा. ट्रंप ने दिसंबर 2024 में कहा था, “अगर ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश में नई करेंसी बनाते हैं या डॉलर के मुकाबले किसी अन्य करेंसी का समर्थन करते हैं तो अमेरिका उन सब पर 100 प्रतिशत का टैरिफ लगाएगा और उन्हें अमेरिका में अपना सामान बेचने से अलविदा कहना होगा. कोई चांस नहीं है कि ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी डॉलर की जगह ले.”
अगर ट्रंप की धमकी सही साबित होती है तो यह ब्रिक्स देशों के लिए बड़ी मुसीबत साबित होगी. वहीं, ट्रंप की इस धमकी से भारत भी इसके लपेटे में आ जाएगा.