PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पास, पीएम मोदी बोले– पसमांदा और गरीब मुसलमानों को मिलेगा न्याय

0
21

PM Modi on Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पास, पीएम मोदी बोले– पसमांदा और गरीब मुसलमानों को मिलेगा न्याय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के संसद में पारित होने पर शुक्रवार को संतोष व्यक्त किया और इसे सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की दिशा में एक अहम कदम बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कानून उन समुदायों के लिए विशेष रूप से मददगार होगा जो लंबे समय से हाशिये पर हैं और जिन्हें ना तो आवाज उठाने का अवसर मिला और ना ही विकास में भागीदारी।

मोदी ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि वक्फ प्रणाली वर्षों से पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी का प्रतीक बन चुकी है। इससे खासकर मुस्लिम महिलाओं, गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों को नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुस्लिम वक्फ (निरसन) विधेयक का संसद से पारित होना एक ऐसा क्षण है जो न्याय, पारदर्शिता और समावेशन के साझा प्रयास को दर्शाता है।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इन कानूनों से पारदर्शिता को बल मिलेगा और नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा होगी। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि उनकी सरकार हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है और यही रास्ता एक सशक्त, समावेशी भारत की ओर जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने उन सभी सांसदों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस प्रक्रिया में भाग लेकर अपने विचार रखे और विधेयकों को बेहतर बनाने में योगदान दिया। इसके साथ ही उन्होंने संसदीय समिति को भी विशेष आभार जताया, जिन्होंने देशभर से मिले सुझावों के आधार पर विधेयक को मजबूत रूप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here