Video: भारतीय खिलाड़ी को परेशान करने वाले फैन से विराट कोहली ने की तीखी बहस

0
162

विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ-साथ अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते है। अपनी भावनाओं को खुलकर जाहिर करने से कभी पीछे नहीं हटते। कभी-कभी मैदान पर वे गेंदबाजों से भिड़ जाते हैं, तो मैदान के बाहर भी वे अपनी बेबाकी से परहेज नहीं करते। हाल ही में लिसेस्टरशायर के खिलाफ चल रहे वॉर्म-अप मैच में कोहली ने युवा खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी को परेशान कर रहे फैंस की क्लास कर डाली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियों में विराट कोहली को युवा तेज गेंदबाज को परेशान करने वाले फैन को चुप कराते देखा जा सकता है। एक फैन लगातार नागरकोटी को फोटो खिंचवाने के लिए कह रहा था। 22 साल के भारतीय गेंदबाज टीम का हिस्सा नहीं हैं। वे नेट बॉलर के तौर पर इंग्लैंड में हैं। फैन का नागरकोटी से कहना था कि उसने मैच के लिए दफ्तर से छुट्टी ली है लिहाजा एक फोटो क्लिक करने का उसका हक बनता है। “मैं लगातार फोटो क्लिक करने के लिए कह रहा था। मैं यहां अपने ऑफिस से पूरे दिन की छुट्टी लेकर आया हूं इसलिए मैं सिर्फ एक फोटो खिंचवाने के लिए नागकोटी को बुला रहा था।” इस पर कोहली ने जवाब दिया, “वह यहां खेलने के लिए आया है न कि फोटो खिंचवाने के लिए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here