Vedaa OTT Release Date & Time: जॉनअब्राहम की ‘वेदा’ अब ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें- कब और कहां देख सकेंगे

0
19
Vedaa OTT Release Date & Time
Vedaa OTT Release Date & Time: जॉनअब्राहम की ‘वेदा’ अब ओटीटी पर देगी दस्तक, जानें- कब और कहां देख सकेंगे

 Vedaa OTT Release Date & Time: पिछले साल शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ जॉन अब्राहम ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ दी थी. इस मूवी की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के बाद एक्शन-स्टार जॉन अब्राहम ने इस साल ‘वेदा’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया था. निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित, एक्शन से भरपूर ड्रामा मे शरवरी वाघ ने भी अहम रोल निभाया है. ये फिल्म सिनेमाघरों में 15 अगस्त को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ‘स्त्री 2’ और अक्षय कुमार स्टारर ‘खेल खेल में’ के साथ रिलीज हुई थी.

हालांकि ‘स्त्री 2’ के बज के चलते वेदा बॉक्स ऑफिस के नंबर्स में काफी पीछे रह गई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई.  लेकिन फिल्म में जॉन और शरवरी की दमदार एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. चलिए यहां जानते हैं ‘वेदा’ ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?

वेदा’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
‘वेदा’ बॉक्स ऑफिस पर बेशक कमाई नहीं कर पाई है लेकिन फिल्म की कहानी और इसके एक्शन सीक्वेंस की खूब तारीफ हुई है. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रही है. दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक ZEE5 ने वेदा के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदे हैं और फिल्म का प्रीमियर अगले हफ्ते 12 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होने की उम्मीद है. हालाँकि, इस बारे में अभी तक प्लेटफॉर्म या मेकर्स द्वारा कुछ भी ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया गया है.

 

 

वेदा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना था?
फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 26 करोड़ रुपये से ज्यादा  की कमाई की थी. वहीं बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने घरेलू बाजार में वेदा का लाइफटाइम कलेक्शन 20 करोड़ रुपये था. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी प्रीमियर के बाद वेदा को दर्शकों से किस तरह का रिस्पॉन्स मिलता है. बता दें कि वेदा में जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ के अलावा अभिषेक बनर्जी ने भी अहम रोल प्ले किया है.

https://domainauthority.web.id/check-da-pa-bulk/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here