वैश्य चेतना परिषद नें आयोजित किया हरियाली तीज महोत्सव : मुकेश बंसल

0
69
वैश्य चेतना परिषद नें आयोजित किया हरियाली तीज महोत्सव : मुकेश बंसल
वैश्य चेतना परिषद नें आयोजित किया हरियाली तीज महोत्सव : मुकेश बंसल

वैश्य चेतना परिषद नें आयोजित किया हरियाली तीज महोत्सव : मुकेश बंसल

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : वैश्य चेतना परिषद पंजीकृत दिल्ली प्रदेश जिसका गठन समाज में विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं में सामाजिक और सांस्कृतिक जागृति और चेतना के लिए किया गया है इसकी महिला विंग ने महिलाओं के लिए हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया और इसी कार्यक्रम में शादी पोर्टल vaishyachetnashadi.com भी लॉन्च किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं के लिए सौंदर्य स्पर्धा, नृत्य प्रतिस्पर्धा क्विज कांटेस्ट,और तीज क्वीन के साथ-साथ अन्य प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया।

महोत्सव में 500 से ज्यादा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम में संस्था के चेयरमैन श्री मुकेश बंसल ने तीज के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि यह सभी महिलाओं के लिए एक पावन पर्व है जिसमें सुहागिन महिलाएं झूला झूलती है और हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाती है सी ए सतीश गर्ग ने सभी को तीज की बधाई दी और बताया की तीज से त्योहारों की शुरुआत हो जाती है और संस्था को सनातन धर्म की परंपराओं को नई पीढ़ी तक ले जाने के लिए साधुवाद दिया इसके साथ ही उन्होंने संस्था के भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने ,महिलाओं के सम्मान और तीज महोत्सव के लिए सराहना की।कार्यक्रम में वैश्य चेतना परिषद के अध्यक्ष मनीष मित्तल ने शादी पोर्टल के विषय मे जानकारी दी और सभी महिलाओं को तीज के पावन पर्व की शुभकामनाएं दी और इतने भव्य कार्यक्रम की संरचना के लिए डॉक्टर भावना गर्ग,श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्रीमती नीलम गुप्ताऔर श्रीमती शालिनी अग्रवाल , नेहा अग्रवाल,कोमल बंसल,स्वाति मित्तल,आभा अग्रवाल,मनी बंसल,हेमा मोदी की भूरी भूरी प्रशंसा की ।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन पूनम अग्रवाल और डांस प्रतियोगिता में प्रथम शीनू गुप्ता द्वितीय और तीसरे स्थान पर हिमानी वर्मा और पूजा शर्मा रही।वैश्य चेतना परिषद के चेयरमैन मुकेश बंसल, अध्यक्ष मनीष मित्तल, डिप्टी चेयरमैन सी ए सतीश गर्ग कोषाध्यक्ष संदीप गर्ग और सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी प्रतिस्पर्धाओं में विजेता महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here