बॉलीवुड की सुपरस्टार उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल या आईफआ के रेड कार्पेट पर अपने शानदार लुक के कारण चर्चा में रहीं. उन्होंने डिजिटल अवार्ड्स में इंडियाज प्राइड एंड ग्लोबल आइकॉन ऑफ द ईयर के रूप में पुरस्कार जीतकर भारत को गर्व महसूस कराया है. फिलहाल रौतेला अपनी आने वाली फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं. उर्वशी रौतेला ने कहा कि विश्व मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने की उनकी इच्छा तब पूरी हुई जब उन्होंने कान्स फिल्म समारोह में खुद को एक भारतीय अभिनेत्री के रूप में प्रस्तुत करने का मौका मिला।
कान्स फिल्म महोत्सव के 75 वें संस्करण में लिया हिस्सा
उन्होंने मीडिया से कहा, कान्स में भारतीय अभिनेत्री के रूप में प्रतिनिधित्व करने और अंतरराष्ट्रिय पहचान मिलने के बाद, यह अच्छा लगता है.मै हमेशा एक शानदार तरीके से भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती थी और वास्त में मैने कान्स फिल्म समारोह के दौरान किया. अभिनेत्री ने अपनी तमिल डेब्यू फिल्म द लीजेंड के पोस्टर लॉन्च के लिए इस साल कान्स फिल्म महोत्सव के 75वें संस्करण में हिस्सा लिया. उन्होंने शानदार लुक के लिए सराहना मिलने पर कहा, मेरे लुक को न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में सराहा गया. हॉलिवुड के पत्रकारों और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं ने मेरे कान्स लुक को बेस्ट ड्रेस्ड करारा दिया है।