हिन्दू महासभा से जुड़े दो युवकों ने ताजमहल में कब्रों पर चढ़ाया गंगाजल, CISF ने किया गिरफ्तार

0
38

Agra Two Men Offered Ganga Jal in Taj mahal Police Arrested After Video Viral ann हिन्दू महासभा से जुड़े दो युवकों ने ताजमहल में कब्रों पर चढ़ाया गंगाजल, CISF ने किया गिरफ्तार

 

हिन्दू महासभा से जुड़े दो युवकों ने ताजमहल में कब्रों पर चढ़ाया गंगाजल, CISF ने किया गिरफ्तार

अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दावा किया गया है कि दोनो युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है. इस मामले में सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

आगरा स्थित विश्व प्रसिद्ध इमारत ताज महल में हिंदूवादी संगठन के दो युवकों ने गंगा जल चढ़ाया है. हिंदूवादी युवक पानी की बोतल में गंगाजल भरकर ले कर गए थे और ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया. ताजमहल के अंदर पहुंचे दोनो युवकों ने बोतल में भरा हुआ गंगाजल पहले दिखाते हुए चले फिर ताजमहल के अंदर जाकर गंगाजल चढ़ाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दावा किया गया है कि दोनों युवकों ने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया है, एक लीटर की बोतल में गंगाजल लेकर आए और ताजमहल में चढ़ाया गया क्योंकि ये तेजोमहालय शिव मंदिर है. गंगाजल लेकर ताजमहल के अंदर पहुंचे दोनो युवकों ने पहले पूरा वीडियो बनाया, एक युवक बोतल को कंधे पर रख कर चल रहा है जिसमे गंगाजल होने का दावा किया जा रहा है. दोनों युवक चलते चलते आगे बढ़ते गए और मुख्य मकबरे तक पहुंच गए और तहखाने के पास खड़े होकर बोतल में से गंगाजल चढ़ाया.

कुछ दिन पहले कांवड़ लेकर आई थी महिला

वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि तहखाने के पास खड़े होकर युवक बोतल में जल डाल रहे है जिसके बाद सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ लिया. सीआईएसएफ ने दोनो युवकों को पकड़ कर थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया. अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह जलाभिषेक है और ये तेजोमहालय शिव मंदिर है. श्रावण माह में हिंदुवादियो कई बार ताजमहल के अंदर जलाभिषेक करने की मांग की थी. कुछ दिन पूर्व भी एक महिला कावड़ लेकर ताजमहल पर पहुंच गई थी और जलाभिषेक करने की जिद करने लगी थी जिस पर पुलिस बल ने महिला को रोक दिया था.

ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाए जाने का दावा किया जा रहा है और अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर दावा किया जा रहा है कि यह डाक कांवड़ है जिसे सोरो से लेकर आए है और तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया गया है. हिंदूवादी संगठन लगातार ताजमहल के तेजो महालय होने का दावा करते है और कई मौके आए है जब ताजमहल के अंदर धार्मिक गतिविधि होने का दावा किया गया है.

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि हमारे कार्यकर्ता वीरेश और श्याम सोरों से कबाड़ लेकर आए और तेजो महालय में गंगाजल चढ़ाया गया , गंगाजल चढ़ाना हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है, इससे पहले हमारे संगठन की मीना राठौर कबाड़ लेकर पहुंची थी और उन्हें रोक दिया गया, अब हमने तेजो महालय में गंगाजल चढ़ा कर अपने दावे को सिद्ध किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here