इजरायल के हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद के दो टॉप कमांडर ढेर

0
153

इजरायल की ओर से गाजा पट्टी में मंगलवार के बाद से सभी सीमा चौकियों को बंद किए जाने के कारण शनिवार दोपहर से गाजा के इकलौते बिजली संयंत्र ने ईंधन की कमी की वजह से काम करना बंद कर दिया। इस ताजा हमले में मारे जाने वाला मंसूद दूसरा बड़ा कमांडर है। इस लड़ाई में कम से कम 32 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जिनमें 6 बच्चे भी शामिल हैं। इजराइल ने वेस्ट बैंक में इस्लामिक जिहाद समूह के 20 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया है। लंबे समय के बाद इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बीच भड़की इस सबसे खराब हिंसा में सैकड़ों रॉकेट दागे गए हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार देर रात कहा कि तटीय गाजा पट्टी में अभी तक छह बच्चों समेत 24 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसी संभावना है कि इसमें रफाह हवाई हमले में मारे गए लोगों की संख्या शामिल नहीं है क्योंकि नागरिक रक्षा बचावकर्ता अब भी शवों को निकाल रहे हैं। इजराइल का कहना है कि उसके हवाई हमलों में करीब 15 आतंकवादी मारे गए हैं। इस्लामिक जिहाद के उग्रवादी इजराइल की ओर लगातार रॉकेट दाग रहे हैं और इजराइली सेना गाजा पर हवाई हमले कर रही है। हालांकि, रविवार सुबह गोलीबारी थोड़ी कम हुई। इजराइल द्वारा इस्लामिक जिहाद के वरिष्ठ कमांडर को मार गिराए जाने के बाद यह लड़ाई शुरू हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here