उत्तरप्रदेश में ओमिक्रॉन के दो नए मामले सामने आए हैं. गाजियाबाद में बुजुर्ग दंपति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई. दंपति की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट्र से राजस्थान तक जुड़ी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दंपति 29 नवंबर को गाजियाबाद लौटे थे. इस दौरान तबीयत खराब होने पर उन्होंने कोरोना की जांच कराई जिसके बाद जीनोम सैंपल टेस्ट के लिए दिल्ली लैब में भेजे गए. जिसकी रिपोर्ट में दोनों ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए. बुजुर्ग दंपति के कॉन्टैक्ट में आने वाले करीब 40 लोगों के सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए.
हालांकि सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. आपको बता दें कि कोरोना का नया वैरिएंंट ओमिक्रॉन कई देशों में तेजी से फैल रहा है. भारत में भी नए वैरिएंट के कुल 113 मरीज अब तक मिल चुके हैं. बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में 8 और गुजरात में 2 नए केस मिले. वहीं नए वैरिएंट की दस्तक के बाद लोगों से कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है.