Bikaner Truck Accident: बीकानेर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक पलटने से 6 बारातियों की मौत
बीकानेर के देशनोक में एक भयावह सड़क हादसा हुआ, जिसने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। देशनोक ओवरब्रिज पर कोयले से भरा एक ट्रक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया और एक कार के ऊपर गिर गया, जिसमें एक ही परिवार के छह लोग सवार थे। इस भीषण हादसे में सभी छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा तब हुआ जब नोखा निवासी बाराती देशनोक से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। अनियंत्रित ट्रक अचानक कार पर पलट गया, जिससे वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि देखने वालों की रूह कांप गई। हादसे की सूचना मिलते ही देशनोक और नोखा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। बचाव कार्य के लिए जेसीबी और क्रेन मंगवाई गईं, लेकिन कार में फंसे लोगों को निकालने में पौन घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
इस दर्दनाक हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-62 पर लंबा जाम लग गया। कोयले से भरे डंपर को हटाने की कार्रवाई जारी है, जबकि पुलिस यातायात सुचारू करने में जुटी हुई है। रात करीब एक बजे बीकानेर एसपी और आईजी भी घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे में मारे गए सभी लोगों के शव बीकानेर के मोर्चरी रूम भिजवाए गए हैं। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है।