सिंघू बॉर्डर पर आवाजाही बंद, रूट को किया गया डायवर्ट, पढ़ें दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
हरियाणा की सीमा से सटे दिल्ली के सिंघु में इस वक्त सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है. पैरामिलिट्री से लेकर दिल्ली पुलिस के हजारों जवान तैनात किए गए हैं.
किसानों के दिल्ली चलो (Delhi Chalo) के आह्वान के बीच ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें बताया गया है कि सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) से आवाजाही नहीं हो रही है, जबकि मुबारका चौक (Mubarka Chowk) पर ट्रैफिक डाइवर्ट किया गया है. मुबारका चौक से हरियाणा (Haryana) जाने वाले वाहनों को लोनी बॉर्डर या रिंग रोड की ओऱ जाने वाले मधुबन चौक की तरफ डाइवर्ट किया जा सकता है. दूसरी, तऱफ सिंघु बॉर्डर पर बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं.
एक जानकारी के मुताबिक सिंघु बॉर्डर पर मौजूदा स्थिति को देखते हुए पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनी यानी लगभग 2000 जवान तैनात किए गए हैं. इसके अलावा दिल्ली पुलिस के 616 जवान, 12 डीएसपी, 20 एसीपी और इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है.
जानें टिकरी बॉर्डर का हाल
दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया है. बैरिकेड्स के जरिए दिल्ली की तरफ आने जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है. सड़क के बीचों-बीच बड़े पत्थर रखकर नेशनल हाईवे नंबर-9 को ब्लॉक कर दिया गया है. टिकरी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाने वाले अन्य रास्तों को भी बंद किया गया है. वज्र वाहनों में पुलिस कर्मी तैनात हैं.