आईटीआई में युवाओं को उद्योग की ट्रेनिंग से होगा हजारों छात्रों को लाभ : विनीत जैन
छात्रों को मिलेगा दक्षता आधारित प्रशिक्षण
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : राजधानी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में युवाओं को उद्योग से जोड़ने में दिल्ली सरकार ने पहल की है। सरकार के इस निर्णय का स्वागत सभी को करना चाहिए | यह कहना है भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के मीडिया संयोजक विनीत जैन का | विनीत जैन कहते हैं दिल्ली सरकार नें ने चार निजी संस्थानों के साथ तीन वर्ष के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के साथ व्यावसायिक योग्यता, आधुनिक औद्योगिक उपकरणों का प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता नें कहा है कि दिल्ली के युवा राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है। युवाओं को डिग्री आधारित नहीं, बल्कि दक्षता आधारित प्रशिक्षण देना होगा, जिससे वे नौकरी और उद्यमिता दोनों में सक्षम बन सकें।
मुख्यमंत्री के मुताबिक आईटीआई संस्थानों में अब युवाओं को सीधे उद्योग से जोड़ा, अत्याधुनिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि राजधानी के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में युवाओं को उद्योग से जोड़ने में दिल्ली सरकार ने पहल की है। सरकार ने चार निजी संस्थानों के साथ तीन वर्ष के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।दिल्ली सरकार का मानना है कि इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के साथ व्यावसायिक योग्यता, आधुनिक औद्योगिक उपकरणों का प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के युवा राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति है। युवाओं को डिग्री आधारित नहीं, बल्कि दक्षता आधारित प्रशिक्षण देना होगा, जिससे वे नौकरी और उद्यमिता दोनों में सक्षम बन सकें।
मुख्यमंत्री ने बताया कि आईटीआई संस्थानों में अब युवाओं को सीधे उद्योग से जोड़ा, अत्याधुनिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। विनीत जैन कहते हैं दिल्ली सरकार की इस पहल से ना केवल दिल्ली अपितु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) से जुड़े अन्य राजों के हजारों छात्र लाभान्वित होंगे |
विनीत जैन कहते हैं सरकार की इस योजना के तहत ट्रेंनिग एकदम मुफ्त मिलेगी और ट्रेनिंग पुरी होने के बाद उन्हें प्रमाण्पत्र भी मिलेगा जिसके बाद छात्र आत्मनिर्भर बनेगें और रोजगार भी उन्हें आसानी से उपलब्ध होगा | विनीत जैन कहते हैं आम आदमी पार्टी की सरकार रोजगार मेले के नाम पर नौटंकी किया करती जबकि रेखा गुप्ता सरकार धरातल पर उतर जनहित में योजनायें बना रही हैं