दिल्ली सरकार के निर्णय से हजारों सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों को होगा लाभ : अरुण तोमर

0
76

 

दिल्ली सरकार के निर्णय से हजारों सेवानिवृत्त बिजली कर्मियों को होगा लाभ : अरुण तोमर

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध होगी। दिल्ली की ऊर्जा मंत्री आतिशी ने इसकी घोषणा की। इस घोषणा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्वास्थ्य बिल के भुगतान के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आतिशी ने कहा कि वर्ष 2002 में दिल्ली विद्युत बोर्ड को भंग किया था। उस समय यह तय हुआ था कि बोर्ड में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की होगी लेकिन किसी कारणवश बोर्ड से सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें समय पर पेंशन नहीं मिलती थी।

वर्ष 2015 में अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेंशन की समस्या हल की गई। दिल्ली सरकार की इसी घोषणा की प्रशंसा करते हुए घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री अरुण तोमर ने कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा लिया गया यह कदम बेहतरीन है और दिल्ली सरकार की इस घोषणा से अब सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य बिल के भुगतान के लिए इधर उधर कार्यालयों के चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी। अरुण तोमर ने बताया की दिल्ली विद्युत बोर्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेस उपचार की सुविधा न मिलने के कारण उन्हें अपने स्वास्थ्य बिल के भुगतान के लिए एक से दूसरे कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी लेकिन अब दिल्ली के मुख्यमंत्री और हमेशा जनहित के कार्यों के बारे में सोचने वाले अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर ऊर्जा विभाग ने दिल्ली विद्युत बोर्ड के सभी 20 हजार सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कैशलेस स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है जो की मैं समझता हूं की दिल्ली सरकार का बहुत ही बढ़िया कदम है।

अरुण तोमर ने कहा की सबसे बड़ी बात देखिए की दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल जेल में है लेकिन उसके बावजूद आम आदमी पार्टी नए निर्णय ले रही है और इस बात को सुनिश्चित कर रही है की आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता के हित में हर संभव कार्य कर सके जो यह बात साबित करता है की आम आदमी पार्टी दिल्ली की आम जनता के हित में काम करने वाली पार्टी है।

अरुण तोमर ने कहा की आम आदमी पार्टी की यही खास बात है जो आम आदमी पार्टी को अन्य राजनीतिक पार्टियों से अलग बनाती है की आम आदमी पार्टी वोट बैंक की राजनीति नहीं करती है, आम आदमी पार्टी जनता के मुद्दों की राजनीति करती है, आम आदमी पार्टी जनता की परेशानियों को समझ के उन परेशानियों को हल करने की राजनीति करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here