सुंदरकांड के पाठ में पहुंचे हजारों श्रद्धालु : श्री दत्त शर्मा

0
58
श्री दत्त शर्मा
सुंदरकांड के पाठ में पहुंचे हजारों श्रद्धालु : श्री दत्त शर्मा

सुंदरकांड के पाठ में पहुंचे हजारों श्रद्धालु : श्री दत्त शर्मा

* देर शाम तक चला भंडारा

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : घोंडा विधानसभा के तहत भजनपुरा में पंडित यादराम स्कूल के बाहर मेन रोड पर आज सुन्दरकाण्ड के पाठ का शानदार आयोजन किया गया | संगीत और साज सज्जा के साथ श्री राम दरबार सजा था और मधुर वाणी से प्रवेश पुरोहित जी नें मौजूद लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया | उनके सम्बोधन तथा प्रवचन से लोग टस से मस नहीं हो रहे थे और प्रवेश पुरोहित अपनी टीम के साथ जिस भाव से सुन्दरकाण्ड की चौपाइयां सुना रहे थे लोग भाव विभोर हो आनंद उठा रहे थे | कई बार तो लोगो के आँखों से अश्रुधारा भी बह गई |

भीड़ का आलम यह था कि स्कूल के आगे पूरा रोड खचाखच भरा था | पाठ सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं तथा बुजुर्ग पूरे समय तन्मन्य भाव से बैठे रहे | सुन्दरकाण्ड के भव्य पाठ का आयोजन घोंडा के पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा नें किया था | भीड़ को देख यह अंदाजा लगाया जा रहा था इसकी तैयारी के लिए उन्होंने अच्छी खासी मेहनत की होगी | कार्यक्रम के दौरान घोंडा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के सन्गठन मंत्री अरुण तोमर तथा श्री शर्मा के परिवार के कई सदस्य आने वाले श्रधालुओं को श्री राम जी और श्री हनुमान जी का पटका पहना कर स्वागत कर रहे थे तो एक टीम लोगो को सुन्दरकाण्ड की प्रतियाँ वितरित कर रही थी |

श्रीदत्त शर्मा नें बताया वे पिछले एक पखवाड़े से खुद टीम के साथ घर-घर पहुंचकर लोगो को पाठ के लिए निमन्त्रण देने गए थे और सभी को तुलसी के पौधे भी वितरित किये थे | सुन्दरकाण्ड के पाठ के बाद सभी श्रधालुओं के सुंदर भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी जो देर शाम तक भंडारा भी चलता रहा | श्री दत्त शर्मा नें बताया उन्होंने प्रभु से क्षेत्रवासियों के कल्याण की कामना की |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here