3 स्टार वाली इस फिल्म को ऐश्वर्या राय ने कर दिया था रिजेक्ट, रिलीज से पहले जमकर हुआ विरोध, बाद में बन गई ब्लॉकबस्टर

0
36

Aishwarya Rai rejected Kamal Haasan film Indian in 90s there was protest  before release it became a blockbuster | 3 स्टार वाली इस फिल्म को ऐश्वर्या  राय ने कर दिया था रिजेक्ट,

3 स्टार वाली इस फिल्म को ऐश्वर्या राय ने कर दिया था रिजेक्ट, रिलीज से पहले जमकर हुआ विरोध, बाद में बन गई ब्लॉकबस्टर

कमल हासन की फिल्म इंडियन 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. लेकिन कई साल पहले आई एक फिल्म में मेकर्स ऐश्वर्या को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

ऐश्वर्या राय इन दिनों काफी चर्चा में हैं. चर्चा की वजह है बच्चन परिवार के साथ उनके रिश्ते. बीते दिनों जब वह अनंत अंबानी की शादी में परिवार से अलग पहुंचीं तो यह साफ हो गया कि बच्चन परिवार में चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. खैर इन सबसे इतर ऐश्वर्या राय ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. हालांकि उन्होंने कई फिल्में रिजेक्ट भी की हैं.

राजा हिंदुस्तानी, कभी खुशी कभी गम से लेकर भूल भुलैया तक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने करियर में कई फिल्में रिजेक्ट की हैं. हालांकि, उन्होंने जो फिल्में रिजेक्ट कीं उनमें से एक ने कई नेशनल अवॉर्ड जीते और यह 90 के दशक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. चलिए इस फिल्म के बारे में आपको बताते हैं.

जब ऐश्वर्या राय ने रिजेक्ट की इंडियन

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं उसमें तीन स्टार थे. जिनमें से एक अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक है और फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इसका सीक्वल रिलीज किया है. जी हां यह कोई और फिल्म नहीं बल्कि इंडियन है. जिसका सीक्वल भी कमल हासन लेकर आए हैं.

शंकर द्वारा निर्देशित 1996 की फिल्म ‘इंडियन’ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी. इंडियन की रिलीज से पहले इसे विरोध का सामना करना पड़ा था. हालांकि इसके बावजूद फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.

इंडियन के लिए ऐश्वर्या राय थीं पहली पसंद

कमल हासन की फिल्म इंडियन में मनीषा कोइराला और उर्मिला मातोंडकर ने अन्य लोगों के साथ अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मनीषा कोइराला नहीं, बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म के लिए पहली पसंद थीं? जी हां, शंकर ने ऐश्वर्या राय को अपनी पहली फिल्म में लीड एक्ट्रेस की भूमिका निभाने के लिए कास्ट करने की कोशिश की थी. लेकिन 1995 तक एक एड एजेंसी में काम करने के कमिटमेंट के चलते उन्होंने इस फिल्म के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया था.

क्यों हुआ था इंडियन का विरोध

कहा जाता है कि 8 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म में एक गाना था जिसे प्रसाद स्टूडियो में शूट किया गया था. इस गाने में कमल हासन और मातोंडकर के साथ 70 बॉम्बे मॉडल थे. इस गाने के कारण सिने डांसर्स यूनियन ने फिल्म का विरोध किया. उनका कहना था कि गाने में तमिल डांसर्स को लेना चाहिए था. हालांकि शंकर ने विरोध कर रहे लोगों को पैसा देकर आगे के बवाल से मुक्ति पा ली.

इंडियन ने दुनियाभर में कमाए थे इतने करोड़

कमल हासन की फिल्म इंडियन रिलीज होने पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये की कमाई की. इतना ही नहीं फिल्म के लिए कमल हासन ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित 3 राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते. फिल्म का सीक्वल अब सिनेमाघरों में रिलीज हो चुका है.

सीक्वल में कमल हासन ने मुख्य भूमिका बरकरार है और इसमें सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह और अन्य सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इंडियन 2 को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और इसने साउथ में बंपर ओपनिंग की है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म वीकेंड में रफ्तार पकड़ पाती है या नहीं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here