‘UPA सरकार की आबरू से जोड़ते थे, अब क्या’, रुपये की गिरी कीमत तो प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल

0
25
प्रियंका गांधी
'UPA सरकार की आबरू से जोड़ते थे, अब क्या', रुपये की गिरी कीमत तो प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल

Priyanka Gandhi Attack On PM Modi: वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंचने को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार (11 जनवरी, 2025) को मोदी सरकार की आलोचना की और इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब भी मांगा. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान रुपये की कीमत सरकार की आबरू से जोड़ते थे.

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. इतिहास में पहली बार एक डॉलर की कीमत 86.4 रुपये हो गई है. डॉ. मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में जब एक डॉलर की कीमत 58-59 रुपये थी, तब नरेंद्र मोदी जी रुपये की कीमत को सरकार की आबरू से जोड़ते थे. वे कहते थे, “मुझे सब मालूम है. किसी देश की करेंसी ऐसे गिर नहीं सकती.” आज वे खुद प्रधानमंत्री हैं और रुपये की गिरावट के सारे रिकॉर्ड टूट चुके हैं. उन्हें देश की जनता को जवाब देना चाहिए.”

डॉलर के मुकाबले कितना गिर गया रुपया

बीते दिन शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को रुपया पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 86 के स्तर को पार कर गया. बाद में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 86.04 पर बंद हुआ. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, फोरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि विदेशों में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ी हैं और भारत में भी शेयर बाजारों में नकारात्मक धारणा बनी और इसी वजह से भारतीय मुद्रा पर इसका असर पड़ा है.

क्या रहा बाजार का हाल

बाजार में रुपया 85.88 पर खुला. कारोबार के दौरान 85.85 के अपने सबसे ऊंचे स्तर को छूने के बाद 86 के स्तर को पार कर गया और डॉलर के मुकाबले 86.04 के अब तक के निचले स्तर पर बंद हुआ. वहीं, गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 5 पैसे की बढ़त के साथ 85.86 पर बंद हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here