1 जनवरी से बदल जाएंगे इनकम टैक्स, क्रेडिट कार्ड, FD, पेंशन और एयरपोर्ट लाउंज से जुड़े ये नियम

0
92
1 जनवरी
1 जनवरी से बदल जाएंगे इनकम टैक्स, क्रेडिट कार्ड, FD, पेंशन और एयरपोर्ट लाउंज से जुड़े ये नियम

साल 2024 के बजट में हुए टैक्स रिफॉर्म के एलान का असली असर 2025 में दिखने वाला है. इसलिए जुलाई 2025 में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की तैयारी और उससे जुड़े डॉक्यूमेंट्स पर आपको अभी से नजर डालने होंगे. टैक्स डिडक्शन और छूट की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए आपको अभी से इंतजाम करने होंगे. नए रेगुलेशन के अपडेट से जुड़े कागजात आपको अभी से जुटा लेने होंगे.

फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए कर लें ये तैयारी

रिजर्व बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े कई नियमों को काफी कड़ा किया है. उस हिसाब से भी आपको तैयारी करनी होगी. आपकी ओर से सौंपे गए दस्तावेज में नॉमिनी की घोषणा को अनिवार्य कर दिया गया है. एक जनवरी 2025 से यह लागू है. इसके लिए भी आपको तैयारी करनी होगी. फिक्स्ड डिपॉजिट में ग्राहकों के पैसा निकालने के लिए कई नियम आसान किए गए हैं. उनकी भी सुविधा आपको मिलेगी.

देश के किसी भी बैंक ब्रांच से निकाल सकेंगे पेंशन

EPFO के मॉडर्नाइजेशन के आधार पर भी कई तरह की नई सुविधाएं आपको एक जनवरी से मिलने जा रही हैं. इनमें एटीएम कार्ड से पेंशन निकालने की सुविधा के साथ ही देश की किसी भी बैंक शाखा से पेंशन निकालने  की सुविधा आपको मिलेगी. यानी पेंशन सिस्टम को पूरी तरह से बैंकों से स्वतंत्र कर दिया गया है.

क्रेडिट कार्ड से खर्च करने पर एयरपोर्ट लाउंज में मिलेगी सुविधा

रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिये तय सीमा से अधिक खर्च करने पर आपको एयरपोर्ट लाउंज में भी खास सुविधाएं मिलेंगी. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 2025 से इसकी व्यवस्था करने जा रहा है. इसी तरह यूपीआई पेमेंट इंटरफेस अब थर्ड पार्टी ऐप यानी बैंक से अलग की एजेंसियों को भी सपोर्ट देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here