इस सीजन चौके-छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं आगे, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

0
14

इस सीजन चौके-छक्के लगाने में ये बल्लेबाज हैं आगे, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल

आईपीएल 2024 का 39वां मैच आज खेला जाएगा, जिसमें चेन्नई और लखनऊ आमने-सामने होंगी. इस मैच से पहले जानिए अब तक सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं.

आईपीएल 2024 में रनों की खूब बारिश हो रही है. बल्लेबाज भी चौके-छक्के जड़ने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. इस सीजन 35वें मैच तक बल्लेबाजों ने कुल 618 छक्के जड़े हैं. यही कारण है कि इस सीजन आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी बना. यहां जानिए आईपीएल के इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी कौन हैं.

टॉप 5 सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ी

ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में अब तक सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में पहले नंबर पर आते हैं. उन्होंने अब तक 6 मैचों में 39 चौकों की मदद से 324 रन बनाए हैं. इसके बाद दूसरा नाम विराट कोहली का है. कोहली ने 8 मैचों में 36 चौके लगाकर 379 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है. रोहित ने 8 मैचों में 31 चौके लगाकर 303 रन बनाए हैं. फिल साल्ट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. साल्ट ने 7 मैचों में 31 चौकों की मदद से 249 रन बनाए हैं. वहीं संजू सैमसन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. संजू ने 8 मैचों में 29 चौके लगाकर 314 रन बनाए हैं.

टॉप 5 सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2024 में छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं. हेनरिक ने 7 मैचों में 26 छक्के लगाए हैं. इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक ने 7 मैचों में 24 छक्के जड़े हैं. सुनील नारायण का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है. नारायण ने 7 मैचों में 20 छक्के लगाए हैं. इस सूची में चौथे नंबर पर रियान पराग काबिज हैं. रियान ने 8 मैचों में 20 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर निकोलस पूरण हैं. पूरण ने 7 मैचों में 20 छक्के लगाए हैं.

एक पारी में सबसे ज्यादा चौके-छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

केकेआर के फिल साल्ट ने आईपीएल 2024 में ईडन गार्डन्स में एसआरएच के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाए थे. साल्ट ने उस मैच में 89 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके भी शामिल थे.

एसआरएच के हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2024 में ईडन गार्डन्स में ही केकेआर के खिलाफ एक पारी में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं. क्लासेन ने उस पारी में 63 रन बनाए थे. जिसमें 8 छक्के भी शामिल थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here