ICC के टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर पर मचा बवाल! पूर्व क्रिकेटरों ने भारत से लगाई ये गुहार

0
20
ICC
ICC के टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर पर मचा बवाल! पूर्व क्रिकेटरों ने भारत से लगाई ये गुहार

Graeme Smith & Arjun Ranatunga: आईसीसी टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर (Two-Tier Test structure) पर विचार कर रही है. इसके लिए आईसीसी लगातार बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में है. ऐसा माना जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक फैसला हो जाएगा. लेकिन इस बीच श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा और पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने आईसीसी के फैसले पर उठाए हैं. ग्रीम स्मिथ का मानना है कि कैसे महज टॉप-3 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट खेलेंगी? वहीं, अर्जुन रणातुंगा का कहना है कि वैश्विक स्तर पर क्रिकेट को बेहतर करने की जरूरत है.

‘आप भारत के चयन को उचित…’

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई अखबार सिडनी मॉर्निंग में दावा किया गया था कि आईसीसी बीसीसीआई, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड के साथ टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर पर काम कर रही है. जिस पर आखिरी फैसला जनवरी के अंत तक हो जाएगा. लेकिन अर्जुन रणातुंगा और ग्रीम स्मिथ जैसे दिग्गजों ने इस पर नाराजगी जताई है. स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में ग्रीम स्मिथ ने कहा कि आप हमेशा टॉप-3 टेस्ट टीम कहां ढूंढ़ते फिरेंगे? उन्होंने कहा कि आप भारत के चयन को उचित ठहरा सकते हैं, क्योंकि इससे आपको आर्थिक फायदा होगा.

‘खेल पाउंड, डॉलर्स और रुपए के लिए नहीं है…’

श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने कहा कि मैं इकोनॉमिक्स को समझता हूं, इससे 3 बोर्ड को फायदा होगा, लेकिन खेल पाउंड, डॉलर्स और रुपए के लिए नहीं है. इस खेल से जुड़े लोगों को निश्चित तौर पर बेहतरी के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से वर्ल्ड क्रिकेट को आकार देता आया है. जगमोहन डालमियां, राज सिंह डुंगरपुर, शरद पवार और शशांक मनोहर जैसे प्रशासकों ने क्रिकेट की बेहतरी पर काम किया. आज भारत से इसी सोच की दरकार है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here