‘ये बेहूदा…’, रमेश बिधूड़ी के बयान पर भड़कीं प्रियंका गांधी, जानें क्या कहा?

0
209
रमेश बिधूड़ी
'ये बेहूदा...', रमेश बिधूड़ी के बयान पर भड़कीं प्रियंका गांधी, जानें क्या कहा?

Ramesh Bidhuri Remark: कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने रमेश बिधूड़ी के बयान को बेहूदा बयान बताया. उन्होंने कहा कि फिजूल की बात की हम चर्चा नहीं करते हैं. वायनाड सांसद ने कहा कि दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और जो जरूरी मुद्दे हैं उन पर बात होनी चाहिए.

रमेश बिधूड़ी ने दिया था विवादित बयान

कालकाजी इलाके में बीजेपी के एक कार्यक्रम में रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी कहते नजर आ रहे हैं, “कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देंगे”.

इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई और उसे महिला विरोधी पार्टी करार दिया. कांग्रेस ने कहा, “प्रियंका गांधी के संदर्भ में दिया गया बयान शर्मनाक नहीं, बल्कि बीजेपी औरतों के बारे में क्या सोचती है, इस बात को भी दर्शाता है. जिस आदमी ने भरे सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और सजा न मिली हो, उससे और क्या ही उम्मीद की जा सकती है.”

दिल्ली की सीएम का बीजेपी पर निशाना

रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, “बीजेपी महिला विरोधी पार्टी है. ये डरावना है कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था की बीजेपी सरकार के अधीन है. अगर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ऐसी अभद्र टिप्पणी करते हैं, तो पार्टी महिलाओं को कैसे सुरक्षित महसूस कराएगी? दिल्ली की जनता वोट रमेश बिधूड़ी को करारा जवाब देगी.”

रमेश बिधूड़ी ने माफी मांगी

रमेश बिधूड़ी के बयान पर जब राजनीति गरमा गई तो उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर माफी मांगी. उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और अन्य नेताओं को टैग करते हुए लिखा, “किसी संदर्भ में मेरे बयान को कुछ लोग गलत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. मेरी मंशा किसी को अपमानित करने का नहीं था. अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ हो तो मैं खेद प्रकट करता हूं.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here