अभी बहुत काम करने है मंडोली रोड मार्किट में : बिन्नी वर्मा
नई दिल्ली , मेरी टीम बहुत मजबूत है ,और मैं टीम को साथ लेकर काम करती हूँ लिहाजा मुझे कोई भी काम मुश्किल नहीं लगता | यह कहना है उत्तर पूर्वी
दिल्ली के सबसे बड़ी मार्किट मंडोली रोड के निर्वाचित अध्यक्षा बिन्नी वर्मा का | बिन्नी वर्मा राजधानी दिल्ली की किसी भी मार्किट की पहली निर्वाचित महिला अध्यक्षा हैं | उल्लेखनीय है मंडोली रोड मार्किट एसोसिएशन का चुनाव बैलेट के माध्यम से होता है जिसमें सभी दुकानदार मतदान करते हैं | बिन्नी वर्मा लगातार दूसरी बार यह चुनाव जीती हैं |
भारतीय जनता पार्टी से ताल्लुक रखने वाली बिन्नी वर्मा को काफी मेहनती माना जाता है | कोरोना काल में उनकी सेवाओं को कोई भी नहीं भुला सकता | पूरे कोरोना काल के दौरान बिन्नी वर्मा नें न केवल मंडोली रोड मार्किट में अपितु आसपास की कालोनियों में जरुरतमन्द लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था करायी थी तथा कोरोना की वैक्सीन लगाने के लिए लगातार कैम्प भी लगवाये थे | बिन्नी अपनी टीम के साथ मार्किट में घूमती थी तथा आड़ ईवन सिस्टम से दुकानों को
खुलवाया था | बिन्नी बताती है उनकी टीम बेहद मजबूत है और उनकी टीम ही उनकी मजबूती का आधार है |दीपावली के मौके पर मंडोली रोड मार्किट की सजावट देखते ही बनती है जिसे देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं इस बाबत बिन्नी बताती हैं यहसब दुकानदारो के सहयोग से ही हो पाता है | इस मार्किट में दिवाली मिलन और होली मिलन के कार्यक्रमों की भी धूम रहती है | जिनमे सभी दुकानदारों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहते है |
जहां तक समस्याओं का सवाल है पर बिन्नी वर्मा कहती है मंडोली रोड मार्किट में कई समस्याएं है |
अपने पहले कार्यकाल में ही हमने कुछ समस्याओं का समाधान कराया है और कुछ पर अभी भी काम चल रहा है | बातचीत में बिन्नी वर्मा कहती है मंडोली रोड एक बड़ी मार्किट है यहाँ ज्वेलरी तथा कपड़ो के बड़े शो रूम है लोग दूर-दूर से शोपिंग करने यहाँ आते है ,लिहाजा उनके पास रकम भी बड़ी ही होती है | उनके साथ कोई वारदात नहीं हो इसके लिए हमने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इंतजाम कराए जैसे मार्केट में सी.सी.टी.वी.कैमरे लगवाए,पुलिस की बैरिकेटिंग की मजबूत व्यवस्था करायी गई
पहले यहाँ झपटमारी की काफी वारदातें हुआ करती लेकिन अब उनमे काफी कमी आई है महिलाओं के लिए वाशरूम बनवाए जिससे खरीददारी करने आने वाली महिलाओं तथा दुकानों पर काम करने वाली महिलाओं को फायदा हुआ | बिन्नी बताती हैं वे क्षेत्र के निगम पार्षदों,विधायक तथा जरूरत पड़ने पर सांसद मनोज तिवारी को भी मार्किट की समस्याओं से अवगत करती है और उनका समाधान भी होता है |