The Untold Story Of Fardeen Khan: फरदीन खान ने बताया लंदन जाने की वजह, पिता की कैंसर से मौत ने तोड़ दिया था

0
170

बॉलीवुड स्टार फिरोज खान के बेटे ऐक्टर फरदीन खान बीते लंबे वक्त से बड़े पर्दे से गायब हैं। उन्हें आखिरी बार फरदीन सुष्मिता सेन के साथ फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में दिखे थे। इसके बाद उन्होंने फिल्में नहीं कीं क्योंकि उनकों पर्सनल लाइफ में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। पिता की मौत के बाद उनको हेल्थ से जुड़ी दिक्कत रही थी। वाइफ का मिसकैरिज हुआ जिसके बाद वो पूरी तरह से टूट गए और लंदन शिफ्ट हो गए। इसके बाद फरदीन खान के बढ़े वजन वाली कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। लेकिन फरदीन अब वापस फिट हो चुके हैं और विस्फोट की शूटिंग कर रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इस बीच उन्होंने क्या-क्या परेशानियां झेलीं। फरदीन खान के पिता फिरोज खान का इंतकाल कैंसर की वजह से 2009 में हुआ था। बॉलीवुड हंगामा को दिए एक रीसेंट इंटरव्यू मं फरदीन ने बताया कि उन्होंने फिल्में छोड़ दीं, यह परसेप्शन गलत नहीं था। फरदीन बताते हैं, मेरे पिता के निधन के बाद, मुझे कुछ वक्त चाहिए था। मैं बुरे वक्त से गुजरा। 2009 में डैड के गुजरने के बाद मैं अपनी सेहत को लेकर भी डर गया था। इसके बाद हम फैमिली बढ़ाना चाहते थे। मुझे और नताशा को पेरेंट्स बनने में दिक्कतें आ रही थीं तो हमने IVF का सहारा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here