बागपत में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंच गिरा, सात श्रद्धालुओं की मौत

0
17

बागपत में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान मंच गिरा, सात श्रद्धालुओं की मौत

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में भगवान आदिनाथ के निर्वाण लड्डू पर्व के दौरान एक भयंकर हादसा हुआ। श्री दिगंबर जैन डिग्री कॉलेज के मैदान में बने 65 फीट ऊंचे अस्थायी मंच के गिरने से सात श्रद्धालुओं की जान चली गई और 75 से अधिक लोग घायल हो गए।

घटना का विवरण
यह घटना गांधी रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर हुई, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। मंच की सीढ़ियां टूटने से भगदड़ मच गई और कई लोग दबकर घायल हो गए। हादसे में 15 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। मृतकों में तरसपाल, अमित, अरुण, ऊषा, शिल्पी, विनीत जैन और कमलेश जैन शामिल हैं।

मदद में देरी
हादसे के बाद घायलों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाई, जिसके चलते उन्हें ई-रिक्शा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त एसपी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का निरीक्षण किया।

धार्मिक आयोजन में लापरवाही
निर्वाण महोत्सव के तहत आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में मानस्तंभ की प्रतिमा का अभिषेक होना था। हालांकि, अस्थायी सीढ़ियों की खराब गुणवत्ता के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here