पूर्वी बाबरपुर का सीवर सिस्टम होता जा रहा है फेल : अनिल वशिष्ठ

0
9
अनिल वशिष्ठ
पूर्वी बाबरपुर का सीवर सिस्टम होता जा रहा है फेल : अनिल वशिष्ठ

पूर्वी बाबरपुर का सीवर सिस्टम होता जा रहा है फेल : अनिल वशिष्ठ

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र की मंदिर मार्ग पूर्वी बाबरपुर की गलियों में सीवर व्यवस्था चरमराई हुई है सीवर लाइन से बदबूदार गंदा पानी बाहर गलियों में फैला हुआ है तथा घरों में भी बदबू फैल रही है |

यह कहना है पूर्व जोन चेयरमेन वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल वशिष्ठ का | अनिल वशिष्ठ नें बताया स्थानीय निवासी प्रदीप शर्मा एवं दीपक सहित अन्य निवासियों में भारी रोष है इन सभी स्थानीय निवासियों ने विधायक गोपाल राय सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों से भी समस्या के निवारण हेतु संपर्क किया लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है स्थानीय निवासियों नें खुद उनसे भी संपर्क करके समस्या से अवगत कराया गया, अनिल वशिष्ठ कहते हैं उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों से पता किया कि पंपिंग स्टेशन पर पंप बंद होने के कारण यह सीवर व्यवस्था समस्या है यदि पंप सैट चल जाए तो भरे हुए सीवर जाम से मुक्ति मिल जाएगी, लेकिन विधायक गोपाल राय तथा संबंधित विभागीय अधिकारी इस समस्या को हल करने में ढीलाई दिखा रहे हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here