कार्तिक आर्यन की फिल्म देखकर इमोशनल हो गए थे असली चंदू चैंपियन, कहा- ‘तुमने मुझे रुला दिया’

0
74

कार्तिक आर्यन की फिल्म देखकर इमोशनल हो गए थे असली चंदू चैंपियन, कहा- ‘तुमने मुझे रुला दिया’

कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन में पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है. ये फिल्म 14 जून को रिलीज होगी.

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चंदू चैंपियन के प्रमोशन में बिजी हैं. ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. चंदू चैंपियन पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी है. फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है. कार्तिक ने इस रोल के लिए कड़ी मेहनत की है. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई चौंक गया था. अपनी लाइफ पर बनी फिल्म को मुरलीकांत पेटकर ने देख लिया है. चंदू चैंपियन को देखने के बाद वो बहुत इमोशनल हो गए. कार्तिक आर्यन ने बताया है कि फिल्म देखकर मुरलीकांत पेटकर का रिएक्शन कैसा था.

कार्तिक के लिए मुरलीकांत पेटकर की तरह बनना आसान नहीं था. इतनी मेहनत करने के बाद उस शख्स से वैलिडेशन लेना भी उनके लिए उतना ही जरुरी था. जब उन्होंने मुरलीकांत पेटलर का रिएक्शन देखा तो वो बेहद खुश हो गए थे.

चंदू चैंपियन फर्स्ट रिव्यू

जूम से खास बातचीत में कबीर खान और कार्तिक आर्यन दोनों ने बताया कि चंदू चैंपियन देखने के बाद मुरलीकांत पेटकर की आंखों में आंसू थे. चंदू चैंपियन की पहली पब्लिक स्क्रीनिंग दिल्ली में इंडियन आर्मी चीफ के लिए रखी गई थी. जिनके साथ मुरलीकांत ने फिल्म देखी थी. कबीर खान ने कहा- ‘ मुरलीकांत जी ने आर्मी चीफ के साथ फिल्म देखी. अगर आप आर्मी के लिए फिल्म बनाते हैं तो आपको एनओसी लेनी होती है. तो जब स्क्रीनिंग हुई तो सभी ऑफिसर्स फिल्म से इंप्रेस हो गए और उन्होंने कहा कि वो आर्फी चीफ और मुरलीकांत सर के लिए स्क्रीनिंग ऑर्गनाइज कराना चाहते हैं.’ कबीर खान ने कहा- फिल्म देखने के बाद मुरलीकांत ने कार्तिक की बहुत तारीफ की. हम उनके साथ ही बैठे थे. कार्तिक की परफॉर्मेंस देखकर वो हमारे साथ हंसे और रोए.

तुमने मुझे रुला दिया

कार्तिक ने कहा- मुरलीकांत पेटकर ने रोते हुए मुझसे कहा- तुमने मुझे रुला दिया. ये एक इमोशनल स्क्रीनिंग थी और हर किसी के पास शब्द कम पड़ गए थे. उम्मीद करता हूं ऑडियन्स ये फिल्म देखेगी. इस फिल्म पर हम सभी को गर्व है और ये ऐसी कहानी है जिसके बारे में सबको पता होना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here