जनता ने तोड़ा है भाजपा का घमंड, मोदी का अहंकार : हाजी जरीफ

0
42
जनता ने तोड़ा है भाजपा का घमंड, मोदी का अहंकार : हाजी जरीफ
जनता ने तोड़ा है भाजपा का घमंड, मोदी का अहंकार : हाजी जरीफ

जनता ने तोड़ा है भाजपा का घमंड, मोदी का अहंकार : हाजी जरीफ

* जीत हुई है देश के संविधान की, जीत हुई है मोहब्बत की

-शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,लोकसभा चुनाव में जीत हुई है जनता की, चुनाव में जीत हुई है देश के संविधान की, जीत हुई है मोहब्बत की, जीत हुई है न्याय की, जीत हुई है इंडिया की लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों पर ऐसा कहना है कबीर नगर वार्ड के निगम पार्षद हाजी जरीफ का। हाजी जरीफ ने कहा की तो क्या हुआ अगर इंडिया गठबंधन सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटों के आंकड़े से बस कुछ सीटों से कम रह गया लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के आए नतीजों से टूटा है भाजपा का घमंड, टूटा है मोहब्बत के देश भारत में नफरत फैलाने वालों का अहंकार, टूटा है देश के संविधान को ताक पर रखकर देश की जनता पर अन्याय करने वालों का अभिमान।

हाजी जरीफ ने कहा अब चाहे कोई इस बात को स्वीकार करे या न करे लेकिन सच तो यही है की लोकसभा चुनाव 2024 में देश की जनता ने भाजपा और नरेंद्र मोदी को सिरे से नकार दिया है, जनता ने भाजपा और नरेंद्र मोदी को यह दिखा दिया है कि जो धर्म के आधार पर नफरत फैलाने की राजनीति भाजपा और नरेंद्र मोदी देश में कर रहे है जनता उसके साथ नहीं है, जनता इंडिया की मोहब्बत देश के विकास के लिए जरूरी इंडिया गठबंधन के बुनियादी मुद्दों के साथ है। हाजी जरीफ ने कहा की मुझे तो हँसी आती है यह देखकर की जिस नरेंद्र मोदी के चेहरे पर भाजपा अबकी बार 400 पार का गुब्बारा उड़ा रही थी वो नरेंद्र मोदी खुद बड़ी मुश्किल से मात्र डेढ़ लाख वोटों से ही चुनाव जीते है। हाजी जरीफ ने कहा की देश की जनता ने भाजपा और नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के गुब्बारे की हवा निकालते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी को यह दिखा दिया कि भारत लोकतांत्रिक देश है जिसमें सरकार जनता के मत से बनती भी है और बदलती भी है जिसका संविधान विपक्ष और देश की जनता को यह अधिकार देता है की वह सरकार से उनके द्वारा किए गए कार्यों पर पूरे हक से बिना किसी डर के सवाल कर सकते है, भारत कोई तानाशाही देश नहीं है की उसकी जनता किसी पार्टी के बेबुनियाद नारे पर किसी पार्टी को इतनी सीट दे दे की वो पार्टी देश के संविधान को ही खतरे में ला दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here