जुमले ही साबित होंगे भाजपा के संकल्प पत्र में किये गए वादे : सुभाष चन्द्र लाला
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : भारतीय जनता पार्टी नें दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से जो वादे किये थे जुमले ही साबित होंगे | जिस तरह से एक दशक पूर्व लोगो के खाते में पन्द्रह-पन्द्रह लाख आने का बात जुमला साबित हुई वैसे ही इस बार किये वादों का हश्र हो इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता |
यह कहना है विश्वास नगर आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष सुभाष चन्द्र लाला का | सुभाष चन्द्र लाला कहते है मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता कह रही है हमें यह याद दिलाने की जरूरत नहीं है हमने क्या-क्या वादे किये हैं और हमें वो वादे कब पूरे करने हैं | सुभाष लाला कहते हैं यह हमारा काम है हम विपक्ष है और आंदोलन से निकली पार्टी के लोग है हम ना केवल उन्हें उनके किये वादे याद दिलाते रहेगें बल्कि समय-समय पर उन्हें याद दिलाने के लिए सड़क पर उतर आन्दोलन भी करते रहेगें |
सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं दिल्ली विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता नें भाजपा को पूर्ण बहुमत देते हुए सरकार बनाई है | दिल्ली की जनता नें तो भाजपा के वादों और तथाकथित संकल्प पत्र पर भरोसा जताते हुए भाजपा को पूर्ण बहुमत दे दिया है अब बारी भाजपा की है कि दिल्ली की जनता से उन्होंने जो वादे किये थे उन्हें पूरा करे | हालांकि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बार-बार कह रही हैं उनकी सरकार दिल्ली की जनता से किया गया एक-एक वादा पूरा करेगी लेकिन ना तो हमें यकीन है भाजपा सरकार ऐसा करेगी | सुभाष लाला कहते है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के कई बड़े नेताओं नें अपनी चुनावी सभाओं में बड़े जोर से कहा था दिल्ली में यदि हमारी सरकार आती है तो कैबनेट की पहली बैठक में ही महिलाओं के खतों में 2500 – 2500 रुपये की राशि दिलाने का प्रस्ताव पास कर दिया जाएगा लेकिन कम से कम पहली बैठक में तो ऐसा हुआ नहीं |
सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं भाजपा द्वारा वादा किया गया था रसोई गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए में दिया जाएगा तथा होली और दिवाली पर यह निशुल्क दिए जायेगें | होली इसी माह आने वाली है लेकिन अभी तक उसकी भी कोई चर्चा शुरू नहीं हुई | सुभाष चन्द्र लाला कहते हैं भाजपा सरकार को जनता से किये वादे पूरे करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए क्योंकि दिल्ली के साथ-साथ केंद्र में भी उनकी सरकार है और उपराज्यपाल भी केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत है लिहाजा भाजपा की दिल्ली सरकार को अपने वादे पूरे करने का सिलसिला शुरू कर देना चाहिए |