राजकुमार जैन और हाजी जरीफ की जोड़ी बाबरपुर को देगी मजबूती
– अश्वनी भारद्वाज –
नई दिल्ली ,जैसा हमने हैडलाइन में लिखा है वैसा ही आपको कुछ दिन बाद धरातल पर दिखेगा | जी हाँ हम बात कर रहे हैं बाबरपुर जिला कांग्रेस कमेटी की | वैसे हमने तीन दिन पहले ही लिख दिया था जिला अध्यक्ष बनाये गए राजकुमार जैन प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव की पहली और आखिरी पसंद है | हमनें जरीफ भाई का भी जिक्र किया था कि जुबेर अहमद की टक्कर का कोई अल्पसंख्यक बाबरपुर जिले में है तो उसका नाम हाजी जरीफ है | और पार्टी नें भी हमारे आंकलन पर अपनी मुहर लगा दी | यानी राजकुमार जैन को बाबरपुर जिला कांग्रेस का अध्यक्ष तो हाजी जरीफ को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर देवेन्द्र यादव नें अपनी सूझबूझ तथा कूटनीति का परिचय दिया है |
राजकुमार जैन बाबरपुर जिले के लिए कोई नया नाम नहीं है | जमीनी नेता कैलाश जैन के भतीजे के अलावा राजकुमार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहे हैं और कैलाश जैन के जिले को चलवाने में भी उनका अहम रोल रहता था | युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रहते समत राजकुमार नें अच्छी खासी शोहरत हांसिल की थी और उस वक्त भी उनके नेत्रत्व में बाबरपुर जिला नम्बर वन जिला माना जाता था | जहां तक हाजी जरीफ का सवाल है कांग्रेस की राजनीती में जिस गति से
उन्होंने तरक्की हांसिल की है शायद ही जिला स्तर पर किसी और नें की हो | ब्लाक अधक्ष के बाद प्रदेश कांग्रेस में डेलिगेट और कबीर नगर वार्ड से निगम पार्षद बनने के बाद अब पार्टी नें उन्हें जिला कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बना सभी को संदेश दे दिया है मेहनत से काम करने वालों को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता | उल्लेखनीय है कि जुबेर अहमद द्वारा आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद बाबरपुर जिले में अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की जानी थी |
आठ नवम्बर से देवेन्द्र यादव की दिल्ली जोड़ो यात्रा शुरू होनी है लिहाजा समय रहते ये नियुक्तियां की गई है | राजकुमार जैन का अनुभव और हाजी जरीफ का जोश निश्चित रूप से जिला कांग्रेस को नई उंचाईयों तक ले जाएगा इसमें किसी कोई संदेह नहीं होना चाहिए | आज बस इतना ही …