सर मत मारिए… मत मारिए…! पटना AIIMS में मरीज के परिजन को गार्ड ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानें मामला
चार अक्टूबर बुधवार की देर रात करीब 10:30 बजे का ये मामला है. कैंसर मरीज को भर्ती नहीं करने पर विवाद हो गया. मरीज की पीएमसीएच में मौत हो गई.
अस्पताल में अक्सर परिजन, गार्ड या डॉक्टर के बीच मारपीट की खबर सामने आती रहती है. पटना एम्स से भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. सोशल मीडिया पर पटना एम्स के परिसर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ गार्ड एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं. वीडियो एम्स के इमरजेंसी वार्ड के सामने का है. वीडियो बनाने वाला युवक कह रहा है कि सर मत मारिए… मत मारिए और अंत में वह कहता है कि मार दिए आप लोग. इस दौरान गार्ड गाली-गलौज भी करते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद पटना एम्स प्रशासन भी हरकत में आ गया. पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक के द्वारा लेटर जारी कर बताया गया है कि वीडियो में युवक के मरने की बात कही जा रही है, यह पूरी तरह गलत है. जो वीडियो है वह चार अक्टूबर बुधवार की देर रात करीब 10:30 बजे का है. एक एंबुलेंस पर चार से पांच लोग एक मरीज को लेकर पहुंचे थे जो कैंसर पीड़ित था. उनकी हालत काफी नाजुक थी. उन्हें वेंटीलेटर पर रखना जरूरी था, लेकिन एम्स में वेंटिलेटर फुल था.
तीन गार्ड को किया गया निलंबित
ऐसे में कहा गया कि वे लोग दूसरे जगह लेकर जाएं जिस पर उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद डॉक्टर ने गार्ड को कहा इन लोगों को बाहर निकालिए जिसके बाद ये सभी गार्ड से उलझ गए. एक गार्ड चोटिल हुआ. इसके बाद सभी लोग भाग गए लेकिन एक युवक भागने के क्रम में गिर गया. बता दें कि रिपोर्ट में यह भी लिखा कि युवक गिरने के बाद नाटक करने लगा था जबकि वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि युवक के सिर से काफी खून बह रहा है. फिलहाल जांच की बात कही गई है और एम्स के तीन गार्ड को निलंबित कर दिया गया है.
थाने में नहीं की गई है शिकायत
इस मामले में फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष ने बताया कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार अमित कुमार जो सारण जिले के दिघवारा का रहने वाला था. उसकी आंत एक साल से खराब थी. उसे कैंसर हो गया था. वीडियो हमने भी देखा है कि गार्ड पिटाई कर रहे हैं लेकिन थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. उन्होंने बताया कि मरीज अमित कुमार को पीएमसीएच लेकर परिजन गए थे जहां उसकी मौत हो गई है.