जलभराव से हो रहे हादसों के लिए सरकार और निगम है जिम्मेदार : राज कुमार मरोठिया
* उप राज्यपाल को उठाने चाहिए कड़े कदम
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,रोहिणी के प्रेम नगर इलाके में रानीखेड़ा बस डिपो के पास डीएसआईआईडीसी के खाली प्लॉट में भरे पानी में डूबने से हुई दो किशोरों की मौत, अमन विहार थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 20 स्थित डीडीए के डिस्ट्रिक्ट पार्क में बने छट घाट में एक 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से हुई मौत, इन सभी घटनाओं पर दुख जताते हुए पटपड़गंज जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव राज कुमार मरोठिया ने कहा की बहुत दुख होता है जब बारिश में जलभराव की वजह से हुए हादसों में लोगों को, बच्चों को अपनी जान गवानी पड़ती है और उससे भी ज्यादा दुख और शर्म इस बात को देखकर आती है की जलभराव होने के पीछे जो सरकार, जो लोग, जो विभाग, जो अधिकारी जिम्मेदार होते है वो अपने बड़े बड़े कमरों में चुपचाप बैठे हुए इस बात का इंतजार करते है की मामला ठंडा हो और पीड़ित लोग उनसे सवाल न करे।
राज कुमार, मरोठिया ने आगे कहा कि ऐसा न सोचे कि सिर्फ यह दो ही मामले दिल्ली में आए हैं दिल्ली में हुई बारिश की वजह से हुए जलभराव के कारण ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें कही तो लोगों की करंट लगने से मौत हो गई, कहीं मेनहोल खुले होने की वजह से लोग उसमें गिर गए, कही जलभराव की वजह से लोगों की गाड़ियों में पानी भर गया यहां तक की लोगों की पूरी की पूरी गाड़ियां ही पानी में डूब गई। राज कुमार मरोठिया ने कहा कि सोचने का विषय
यह है कि यह सभी हादसे जो हुए है की कहीं पानी भर गया, कहीं मेनहोल खुले रह गए तो कहीं नालियों की साफ सफाई नहीं हुई, नालों की साफ सफाई नहीं हुई इसके पीछे जिम्मेदार कौन है |
गलती, जिम्मेदारी हर उस विभाग की है जिसकी यह जिम्मेदारी बनती थी की दिल्ली में बारिश आने से पहले जलभराव की समस्या को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाए, जिम्मेदारी हर उस अधिकारी की है जो अपना काम नहीं करता, जिम्मेदारी आम आदमी पार्टी की सरकार की है जिसे दिल्ली की जनता ने वोट देकर दिल्ली की सत्ता पर बैठाया है, जिम्मेदारी एलजी की भी है क्योंकि अगर उन्हें दिल्ली सरकार के कामों में हस्तक्षेप करने का शौक है, उन्हें एल्डरमैन नियुक्त करने के अपने अधिकार का भी लाभ उठाना है तो वह दिल्ली में हो रहे हादसों से अपना पल्ला नहीं झाड़ सकते।