सेना में नई भर्ती स्कीम ‘अग्निपथ‘ के विरोध प्रदर्शन की लपटें अब बिहार से शुरू होकर तेलंगाना तक पहुंच गई है. लगातार तीसरे दिन उग्र प्रदर्शन हो रहा है और अब तक सुबह से उपद्रवियों ने पांच ट्रेनों में आग लगी दी. तेलंगाना के सिकंदराबाद में प्रदर्शन देखते हुई देखते हिंसा में बदल गई. यहां पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन में आग लगी दी और अग्निपथ स्कीम के खिलाप स्टेशन पर पत्थरबाजी भी की।
दानापुर में भी उपद्रवियों ने स्टेशन पर की आगजनी
इससे पहल, बिहार के समस्तीपुर में जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी ट्रेन की दो बोगियां जलकर खा हो गई यह हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की घटना है जबकि दूसरी तरफ दरभंगा से नई दिल्ली जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी उपद्रवियों ने आग लगा दी ट्रेन की चार बोगी जलकर खाक हो गई समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमती के पास के उपद्रवियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की दानापुर में भी उपद्रवियों ने स्टेशन पर आगजनी की है यहां पर यात्री अपनी जान बचाकर वहां से भागे।
एनएच 727 सुप्रिया रोड में उन्मादी भीड़ ने जमकर की गाड़ियों में तोड़फोड़
पुलिस स्टेशन के अंदर कहीं नहीं दिख रही थी. अग्निपथ स्कीम के खिलाफ एक तरफ जहां कई राज्यों में विरोध हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ उप्रद्रवी जमकर उत्पात मचा रहे हैं. बिहार के एनएच 727 सुप्रिया रोड में उन्मादी भीड़ ने जमकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की तो वही भीड़ ने उपमुख्यमंत्री रेणु देवी के आवास पर पथराव कर दिया. इस दौरान डिप्टी सीएम के घर का शीशा टूट गय. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया है।