बदहाल सड़कों को ठीक करने की घोषणा साबित हुआ जुमला : नीलम चौधरी

0
215
नीलम चौधरी
बदहाल सड़कों को ठीक करने की घोषणा साबित हुआ जुमला : नीलम चौधरी

बदहाल सड़कों को ठीक करने की घोषणा साबित हुआ जुमला : नीलम चौधरी

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : जेल से जमानत पर छूटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा मुख्यमंत्री आतिशी नें जिस ड्रामे के तहत यह घोषणा की थी कि दिवाली से पहले दिल्ली की बदहाल सड़कों की सूरत बदल दी जायेगी केवल एक जुमला ही साबित हुआ है | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चौधरी कहती हैं वैसे तो पूरी दिल्ली की सड़कें ही बदहाल है लेकिन यमुनापार की सड़कों का तो और भी ज्यादा बुरा हाल है |

नीलम चौधरी कहती हैं बड़े-बड़े मेन रोड बदहाल है ,सडकों पर गड्ढों की भरमार है जिसके चलते वाहन पलटते रहते हैं और लोग हादसों का शिकार होते रहते हैं | नीलम चौधरी कहती है आतिशी और अन्य मंत्रियों नें पूरी नोटंकी के साथ फोटो सेशन किये थे कि सडकों के निरिक्षण के बाद मरम्मत करा सडकें दुरुस्त करा दी जायेगीं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया |

नीलम चौधरी कहती हैं दिल्ली सरकार अपनी घोषणा के करीब डेढ़ माह बाद भी बदहाल तथा जर्जर सड़कों की दशा नहीं सुधार सकी है | जबकि यह प्रचार किया गया था कि दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कों की सूरत बदल दी जायेगी | दिल्ली की जर्जर सड़कों की हालत देखने के लिए गत माह दिल्ली सरकार की तरफ से अभियान चलाया गया | और ऐसा लगा अब तो सड़कों की हालत में सुधार हो ही जाएगा | लेकिन इस अभियान का कोई असर दिखाई दिया नहीं | नीलम चौधरी कहती हैं जेल से आने के बाद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने सीएम आतिशी और अन्य मंत्रियों के साथ दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में टूटी सड़कों का निरीक्षण करके जनता को आश्वासन दिया था कि दीवाली से पहले दिल्ली की सभी सड़कों की मरम्मत करा दी जायेगी, लेकिन अत्यधिक सड़कें अभी भी जर्जर हालत में हैं, जिनसे उड़ने वाली धूल और वाहनों से निकलने वाला धुंआ वायु प्रदूषण को अधिक खतरनाक बना रहा है। अरविन्द केजरीवाल हों या आतिशी सभी के सभी नोटंकी करने में माहिर हैं | और ऐसा माहौल बनाने का प्रयास करते है ये बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन उपराज्यपाल इन्हें कुछ
करने नहीं देते | लेकिन असलियत यह है की ये लोग केवल प्रचार के लिए ही नौटंकी करते हैं | लेकिन अब दिल्ली की जनता इनकी असलियत पहचान चुकी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here