7 साल की बच्ची से रेप का आरोपी पुलिस कस्टडी से था फरार, एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
यूपी के देवरिया में एक युवक ने सात साल की बच्ची के साथ रेप करने प्रयास किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन वह तबीयत खराब का बहाना बनाकर भाग गया.
यूपी के देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनाथ देवरिया में स्थित एक किराना दुकानदार ने एक सात साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने का प्रयास की घटना को अंजाम दिया. लड़की कल सफीउल्लहा के किराना दुकान पर सामान लेने गई थी. उसी दौरान दुकानदार ने मासूम लड़की के साथ रेप करने का प्रयास किया. वहां जूटी भीड़ ने पहले युवक को पीटा फिर पुलिस को सूचना दिया.
घटना की सूचना मिलते ही एडिश्नल एसपी दीपेंद्र चौधरी, सीओ समेत पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना को कारित करने वाले सफीउल्लहा के घर पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है और स्थित तनावपूर्ण है.
पुलिस ने एनकाउंटर में आरोपी के पैर में मारी गोली
इस घटना की जानकारी होने पर सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से मिले और उन्होंने इस घटना को लेकर परिजनों से बातचीत किया और कार्रवाई करने की बात कही. इस मामले मे परिजनों की तहरीर पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. आरोपी युवक देर रात तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पुलिस कास्टडी से फरार हो गया, जिसे काफी तलाश के बाद पुलिस ने मुठभेड़ में गोलीमार कर गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से तमंचा और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है.
क्या बोले देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा?
संकल्प शर्मा, एसपी देवरिया ने कहा कि देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सात वर्षीय बालिका के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले एक दुकानदार ने सेक्ससुल असाल्ट की घटना की गई है. पुलिस की तरफ से मौके पर पहुंचकर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं परिजनों के तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पीड़िता के पिता ने क्या कहा?
मासूम बच्ची का पिता ने की शहीद गेट के आगे सती माई के स्थान के पास उसका किराना का दुकान है. युवक मेरी बच्ची के साथ एक घंटे से गलत हरकत कर रहा था. एक वृद्धा औरत मिली तो वह बचाकर मेरी लड़की को वहां से निकाली. मेरी लडक़ी के साथ बहुत गलत काम करने का प्रयास किया गया. उस आरोपी के साथ कार्रवाई की जाए और उसको सजा दी जाए. आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.