बांदीपोरा में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच मददगार गिरफ्तार
बांदीपोरा पुलिस ने दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जो जिलों में आतंकवादियों के लिए रसद और परिवहन की व्यवस्था करते थे। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने अश्टांगों निवासी इरफान अहमद भट, अरिन निवासी सज्जाद अहमद मीर, शारिक अहमद मीर और काजीपोरा निवासी इरफान अहमद जान को गिरफ्तार किया है।
उनके पास से दो चीनी हथगोले बरामद किए गए हैं
उनके पास से दो चीनी हथगोले बरामद किए गए हैं। सभी आरोपी आतंकवादियों को सिम, रसद और अन्य सहायता पहुंचा रहे थे। उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। वहीं, एक अन्य मामले में सुरक्षा बलों ने राख हाजिन में नाके के दौरान एक आतंकी मददगार इरफान अजीज भट निवासी हाजिन को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया गया है। आतंकी मददगार पाक स्थित आतंकवादी उमर लाला के संपर्क में भी था।