उदयपुर में दो छात्रों के झगड़े के बाद तनाव, कारें जलाईं, कई दुकानों में तोड़फोड़ के बाद धारा 144 लागू

0
25

दो छात्रों के झगड़े से पनपा तनाव, लोगों ने की तोड़फोड़ और धारा-144 लागू |  Chaos in Udaipur after fight between two students

 

उदयपुर में दो छात्रों के झगड़े के बाद तनाव, कारें जलाईं, कई दुकानों में तोड़फोड़ के बाद धारा 144 लागू

उदयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी को लेकर शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की गई. इलाके में तनाव को देखते हुए उदयपुर में 144 धारा लगा दी गई है.

उदयपुर में सरकारी स्कूल के बाहर हुई चाकूबाजी को लेकर अब शहर के हिंदू संगठनों में आक्रोष देखने को मिल रहा है. उदयपुर में शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव के हालात हो गए हैं. लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया. एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी. पुलिस बल ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. पुलिस की ओर से उदयपुर में धारा 144 लगा दी गई है.

आसपास के बाजारों और दुकानों को बंद करवाया गया

घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, बापू बाजार और घंटाघर एरिया की दुकानों को बंद करवा दिया है. एहतियात के तौर पर पुलिस के जवान तैनात हैं. कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि हमला कर फरार हुए नाबालिग छात्र को डिटेन कर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पूरे मामले की जांच गंभीरता से जांच की जाएगी. दोनों छात्रों के बीच पहले क्या विवाद हुआ, इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन, जब लंच हुआ तो दोनों के बीच स्कूल के बाहर झगड़ा हुआ. बच्चे के परिजन को जब घटना की जानकारी मिली तो वे एमबी अस्पताल पहुंचे. यही नहीं, हिंदू संगठनों के लोगों ने हॉस्पिटल पहुंचकर नारेबाजी की और घटना को लेकर आक्रोश जताया. हॉस्पिटल में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है.

गंभीर रूप से घायल छात्र अस्पताल में भर्ती

वहीं घटना के बाद लोग सड़कों पर उतर आये और बाजार बंद करवा दिया. हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों की मांग है कि आरोपी छात्र को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे और उसे कड़ी सजा दी जाये. बता दें कि शुक्रवार सुबह शहर के सूजरपोल थाना स्थित एक सरकारी स्कूल के बाहर छात्रों में आपसी कहासुनी के बाद चाकूबाजी हो गई, जिसमें एक छात्र देवराज गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके बाद उसे इलाज के लिए उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल लाया गया जहां उसका ऑपरेशन करके उसे अभी आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है. वहीं हमलावार छात्र मौके से फरार हो गया.

घटना की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली तो उदयपुर के एमबी हॉस्पीटल में हिन्दू संगठनों से जुडे पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंच गये और नारेबाजी करना शुरू कर दिया. वहीं कुछ लोगों ने चेटक स्थित दुकानों को भी बंद करवा दिया. भीड़ को काबू करने के लिए एमबी हॉस्पीटल में पुलिस बल भी तैनात किया गया. हमले में घायल छात्र की हालात फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here