बाबा श्यामगीर मंदिर में धूमधाम से मनाया गया तीज महोत्सव : रेखा रानी
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : बाबा श्यामगीर मंदिर मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से तीज का त्यौहार मनाया गया। बाबा श्यामगीर मंदिर नियर शास्त्री पार्क स्थित है। करीब 700 वर्ष पुराने इस मंदिर की काफी मान्यता है। दूर-दूर से लोग यहाँ दर्शन के लिए आते हैं। बाबा रमन गिरी महाराज जी के सौजन्य से हर वर्ष तीज पर यहाँ भव्य मेला लगता है।
भजनपुरा की निगम पार्षद रेखा रानी ने बताया कि यहां बाबा शयामगीर मंदिर की बहुत मान्यता है हर वर्ष तीज पर हजारो बहने यहाँ मंदिर के प्रांगण मे आकर तीज कार्यक्रम मे सम्मिलित होती है। दिल्ली के अलावा बाहर से भी काफी बहने यहां पहुंची है। यहां महिलाओं द्वारा झूले झूलकर, नाच गाकर और पौराणिक तरीके से तीज मनाई जाती है। आज भी सभी ने तीज खेलकर बहुत इंजॉय किया और बाबा जी का आर्शीवाद लिया। बाबा रमनगीरि महाराज जी ने आर्शीवाद स्वरूप सभी बहनो को श्रृंगार सामग्री वितरित की जिसमे चूड़ी, मेहंदी, बिंदी आदि की किट भेंट स्वरूप दिए गए। सभी के लिए प्रसाद की उत्तम व्यवस्था बाबा रमनगिरी महाराज जी और श्रदालुओ के सहयोग की गई है, जिसमे आज हलुआ पकोड़े और चाय का प्रसाद वितरण किया गया।