गोल्ड स्मगलिंग केस की आरोपी स्वप्ना सुरेश इस मामले पर मीडिया से बातचीत के दौरान रोने लगीं। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर इस तरह से हमला क्यों किया जा रहा है। मैंने कोर्ट में जो बयान दिया, उस पर अभी भी पूरी तरह से कायम हूं। स्वप्ना ने कहा, “जो लोग मेरे आसापस हैं, उन पर हमले मत कीजिए, मुझ पर कीजिए। प्लीज, मुझे जान से मार दो ताकि कहानी यहीं खत्म हो जाए।” स्वप्ना सुरेश ने कहा, “मैं ठीक नहीं हूं। मुझे जीने का मौका दो। ये आंसू किसी कायर के नहीं हैं, बल्कि उस महिला के हैं जो बहुत कुछ झेल रही है।
हमें अकेला छोड़ दीजिए
अब यह मेरे वकील के साथ भी क्यों किया जा रहा है। आपको यह तब करना चाहिए था जब फेसबुक पोस्ट सामने आई, न कि तब जब ऑडियो क्लिप बाहर आई।” आरोपी स्वप्ना ने रोते हुए कहा, “मेरे पास इतना धन नहीं है कि मैं एक-एक करके वकील बदलती रहूं। प्लीज, ऐसा मत कीजिए और हमें अकेला छोड़ दीजिए। कोर्ट को फैसला करने दीजिए।