भारत ने सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को आज खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने कैमरन ग्रीन (52) और टिम डेविड (54) की फिफ्टी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 1 गेंद शेष रहते 6 विकेट से ये मैच अपने नाम किया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 4 विकेट से जीता था, जबकि भारत ने नागपुर में दूसरा मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। टिम डेविड और सलामी बल्लेबाज कैमरन ग्रीन के तूफानी अर्धशतक से आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 186 रन बनाए। डेविड ने 27 गेंद में चार छक्कों और दो चौकों से 54 रन की पारी खेली जबकि ग्रीन ने 21 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 52 रन बनाए। डेविड ने डेनियल सैम्स (20 गेंद में नाबाद 28, दो छक्के, एक चौका) के साथ सातवें विकेट के लिए 68 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 187 रन का लक्ष्य दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 48 गेंदों पर 63 रन बनाए। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों पर 69 रन बनाए। वहीं, हार्दिक पांड्या ने 16 गेंदों पर 25 रन बनाए।
अक्षर बने प्लेयर ऑफ दे सीरीज
अक्षर पटेल को पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ दे सीरीज चुना गया तो सूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ रोहित ने टी20 में भारत के लिए कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के कोहली के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। रोहित ने भारत को 33 मैच जिताए हैं तो धोनी सबसे आगे हैं। जिन्होंने भारत को 42 मैचों में जीत दिलाई थी।