‘स्त्री 2’ ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, 200 करोड़ में जल्द एंट्री, संडे का कलेक्शन जानें

0
44

Stree 2 Box Office Collection Day 4 shraddha kapoor film crosses 160 cr  india net fourth day collection | Stree 2 Box Office Collection Day 4: 'स्त्री  2' ने मचाई बॉक्स ऑफिस

‘स्त्री 2’ ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर तबाही, 200 करोड़ में जल्द एंट्री, संडे का कलेक्शन जानें

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ संडे को भी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. आइए जानते है कि संडे को फिल्म ने कितने करोड़ रुपये बटोर लिए है.

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव इन दिनों छाए हुए हैं. इसकी वजह है दोनों की हालिया रिलीज फिल्म ‘स्त्री 2’. स्त्री 2 ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसकी उम्मीद शायद किसी ने भी नहीं की हो. पहले ही इन इस फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली थी.

स्त्री 2 हर दिन बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए आयाम स्थापित कर रही है. फिल्म अपने हर दिन की कमाई के साथ धूम मचा रही है. स्त्री 2 ने शनिवार को तीसरे दिन 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. जबकि चौथे दिन फिल्म की कमाई 160 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है. आइए जानते है कि संडे को अब तक फिल्म ने कितने करोड़ बटोर लिए है.

संडे को अब तक कमाए 28 करोड़ से ज्यादा

स्त्री 2 संडे टेस्ट में भी पास होती हुई नजर आ रही है. संडे को फिल्म का सिनेमाघरों में चौथा दिन है. फिल्म ने अपने रिलीज के चौथे दिन भी सभी को हैरान कर दिया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की संडे को शाम 5.50 बजे तक 31.25 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.

टोटल कलेक्शन 163 करोड़ रुपये से ज्यादा

स्त्री 2 राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है. फिल्म ने आते के साथ ही बड़े पर्दे पर धूम मचा दी है. फिल्म ने पहले दिन प्रिव्यू सहित 60.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन का कलेक्शन 31.4 करोड़ रुपये हुआ.

तीसरे दिन 43.85 करोड़ रुपये बटोरे. वहीं चौथे दिन 31.25 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फिल्म का अब तक टोटल कलेक्शन 166.8 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की निगाहें संडे को 200 करोड़ रुपये के आंकड़े पर टिकी हुई हैं. अब देखना होगा कि क्या फाइनल आंकड़े आने के बाद फिल्म इस आंकड़े को छू सकती है या नहीं.

शुक्रवार से ज्यादा शनिवार को हुआ कलेक्शन

प्रीव्यू को हटा दिया जाए तो ओपनिंग डे पर कलेक्शन 51.8 करोड़ रुपये हुआ था. दूसरे दिन कलेक्शन(31.4 करोड़ रुपये) में 39.38 परसेंट की गिरावट देखी गई. हालांकि तीसरे दिन फिर फिल्म के कलेक्शन (43.85 करोड़ रुपये) में 39 .65 फीसदी की तेजी देखने को मिली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here