IPL 2022, KKR vs SRH: राहुल त्रिपाठी की तूफानी पारी से हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक, कोलकाता को 7 विकेट से हराया

0
151

IPL सीजन 15 का 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। राहुल त्रिपाठी (71) और एडन मारक्रम (नाबाद 68 ) की विस्फोटक अर्धशतकीय पारियों से सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एकतरफा अंदाज में सात विकेट से करारी शिकस्त टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक पूरी की। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही। केकेआर के लिए पहला मैच खेलने वाले आरोन फिंच ने निराश किया और सिर्फ 7 रन की पारी खेलकर जानसेन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। कोलकाता का दूसरा विकेट वेंकटेश अय्यर के रूप में गिरा जो टी नटराजन की गेंद पर 6 रन बनाकर बोल्ड हो गए तो वहीं नटराजन ने ही सुनील नरेन को 6 रन पर कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने क्लीन बोल्ड कर दिया। शेल्डन जैक्सन को उमरान मलिक ने 7 रन पर कैच आउट करवा दिया।पैट कमिंस को 3 रन पर भुवी ने कैच आउट करवा दिया। अमन हकीम खान ने 5 रन पर अपना विकेट गंवा दिया।आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 49 रन बनाए तो उमेश यादव एक रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से टी नटराजन ने तीन विकेट लिया और सबसे सफल गेंदबाज रहे।

राहुल त्रिपाठी और तरह एडन मारक्रम की तूफानी पारी

SRH vs KKR: सनराइजर्स हैदराबाद ने दर्ज की लगातार तीसरी जीत, कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हराया

लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियम्सन के विकेट पॉवरप्ले में गंवा दिए। अभिषेक ने तीन और विलियम्सन ने 17 रन बनाये। दो विकेट 39 रन पर गिरने के बाद राहुल त्रिपाठी ने मोर्चा संभाला। राहुल ने कोलकाता के मिस्ट्री स्पिनरों को नहीं बख्शा। राहुल ने वरुण चक्रवर्ती के ओवर में दो छक्कों सहित 18 रन बटोरे। उन्होंने सुनील नारायण के ओवर में छक्का जड़ने सहित कुल 10 रन बटोरे। 13 ओवर में हैदराबाद का स्कोर दो विकेट पर 113 रन हो गया। राहुल की तरह एडन मारक्रम ने भी हाथ खोलते हुए उमेश यादव के पारी के 14वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तीन चौके मारे। अगले ओवर में राहुल ने आंद्रे रसेल की गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर वह बॉउंड्री के पास वेंकटेश अय्यर के हाथों लपके गए। राहुल का विकेट 133 के स्कोर पर गिरा। राहुल ने 37 गेंदों पर 71 रन में चार चौके और छह छक्के लगाए। राहुल के आउट होने के बाद मारक्रम ने चक्रवर्ती की गेंदों पर चौका और छक्का मारा। अब आखिरी चार ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए चाहिए थे 23 रन। मारक्रम ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। मारक्रम ने पैट कमिंस पर लगातार गेंदों पर चौका और दो छक्के जड़ दिए और मैच 18वें ओवर में निपटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here