मुंबई से पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जा रहा स्पाइसजेट का विमान तूफान में फंस गया. इस वजह से केबिन का सामान गिरने से 14 यात्री घायल हो गए हैं. दस यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है.मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्पाइसजेट का विमान दुर्गापुर स्थित काजी नजरुल इस्लाम एयरपोर्ट पर लैंडिंग कर रहा था, तभी यह काल बैसाखी तूफान में फंस गया और वह डगमगाने लगा एयर टर्बुलेंस के दौरान केबिन में रखा सामान यात्रियों पर गिर गया जिससे कई यात्री घायल हो गए. घायलों में फ्लाइट के चालक दल के तीन सदस्य भी शामिल हैं।
घटना में केबिन क्रू के तीन सदस्य के अलावा, करीब 14 यात्री घायल
यह घटना उस समय हुई जब स्पाइसजेट का विमान उतरते समय तूफान में फंस गया विमान दुर्गापुर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया और घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशक अरुण कुमार ने मीडिया से कहा, “घटना में केबिन क्रू के तीन सदस्य के अलावा, करीब 14 यात्री घायल हो गए उनमें से कुछ के सिर में चोटें आई हैं और उन्हें टांके लगे हैं. एक यात्री ने रीढ़ की हड्डी में चोट की भी शिकायत की है।