सोनम कपूर के पति पर शिपिंग कंपनी ने लगाया टैक्स चोरी का आरोप, आनंद आहूजा ने ट्वीट कर दिया जवाब

0
134
सोनम कपूर के पति पर शिपिंग कंपनी ने लगाया टैक्स चोरी का आरोप, आनंद आहूजा ने ट्वीट कर दिया जवाब
सोनम कपूर के पति पर शिपिंग कंपनी ने लगाया टैक्स चोरी का आरोप, आनंद आहूजा ने ट्वीट कर दिया जवाब

सोनम कपूर के पति पर शिपिंग कंपनी ने लगाया टैक्स चोरी का आरोप, आनंद आहूजा ने ट्वीट कर दिया जवाब

सोनम कपूर के पति और बिजनेसमैन आनंद आहूजा पर एक अमेरिकी शिपिंग कंपनी ने टैक्स चोरी का आरोप लगाया है। आनंद आहूजा पर आरोप हैं कि उन्होंने टैक्स से बचने के लिए कथित रूप से फर्जी बिल दिखाए। इस पूरे मामले की शुरुआत जनवरी में आनंद आहूजा के एक ट्वीट से हुई जिसमें उन्होंने MyUS.com कंपनी को टैग करते हुए कस्टमर सर्विस पर नाराज नाराजगी जाहिर की थी।

आनंद आहूजा पर फर्जी बिल दिखाने का आरोप लगाया

उनके इसी ट्वीट पर कंपनी ने अपनी प्रतक्रिया दी और आनंद आहूजा पर फर्जी बिल दिखाने का आरोप लगाया। आनंद आहूजा ने 27 जनवरी को एक ट्वीट किया, ‘क्या कोई @MyUS_Shopaholic से जुड़े किसी व्यक्ति को जानता है, हाल ही में मेरा बहुत बुरा अनुभव रहा। वे सामान को ठीक तरह से हैंडल नहीं कर रहे, बिना किसी वजह के वे औपचारिक कागजी कार्रवाई को खारिज कर रहे हैं।‘ उनके इस ट्वीट पर सोनम कपूर ने भी रिएक्शन दिया और लिखा- ‘बहुत ही बुरा कस्टमर सर्विस, शर्मनाक है।‘

आनंद के इसी ट्वीट पर कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हए कई ट्वीट किए

आनंद के इसी ट्वीट पर कंपनी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हए कई ट्वीट किए। पहले ट्वीट में कंपनी ने लिखा, ‘यह कस्टमर सर्विस की क्वालिटी, नई पॉलिसी या सामान को हैंडल करने का मामला नहीं है जैसा कि ट्वीट में बताया गया। मिस्टर आहूजा ने ईबे पर खरीदे गए स्नीकर्स के लिए उनके द्वारा दी गई कीमत को गलत तरीके से दिखाया जिससे कम ड्यूटीज और टैक्स देने पड़े।‘ एक दूसरे ट्वीट में कहा गया, ‘कीमतों से छेड़छोड़ की गई जो कि सामान की असल कीमत से 90 फीसदी तक कम थे। जबकि हमारी नीति है कि ग्राहकों के किसी भी मुद्दे को सुलझाएं, हमारा कर्तव्य है कि हम नियमों को बनाएं रखें।‘

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here